April 16, 2024

Loading

लुधियाना,21मई (सुखचैन मेहरा) : सर्व सहयोग एनजीओ की प्रेसिडेंट नंदिनी गुप्ता की तरफ से सम्मान समारोह आयोजित किया गया जिसमें डीसीपी ट्रैफिक सुखपाल सिंह बराड़ और एसीपी ट्रैफिक गुरदेव सिंह जी को एनजीओ की तरफ से सम्मानित किया गया। ट्रैफिक जॉन 1 इंचार्ज जगजीत सिंह सारे ट्रैफिक पुलिस डिपार्टमेंट को फेस मास्क और फेस फील्ड ए भी डिसटीब्यूट की गई । नंदिनी गुप्ता ने पब्लिक से अपील की कि हमें सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करके और मासक का इसतेमाल करके इस महामारी को जल्दी ही खत्म करना है ।नंदिनी गुप्ता ने कहा कि पुलिस डिपार्टमेंट की रेस्पेक्ट करें जो दिन रात हमारी सेवा में तत्पर रहती है ।

नंदिनी गुप्ता ने बताया कि उनकी एनजीओ भी लॉक डाउन के पहले ही दिन से जरूरतमंद लोगों की लंगर और राशन देकर सहायता कर रही है और अभी भी उनकी सेवा जारी है कोई भी जरूरतमंद परिवार राशन के लिए हमें संपर्क कर सकता है ।इस मौके पर वाइस प्रधान भूपिंदर सिंह रिंकू जनरल सेक्टरी आशु गुप्ता जॉइंट सेक्टरी  नंदिनी गुरमीत कौर , भगवान सिंह, अजय ढींगरा और गौरव अरोड़ा भी शामिल हुए ।विक्की चौहान ने भी अपनी शिरकत करके हाजिरी दी इस सेवा कार्य में सीमा न्यू पिया ने भी बढ़-चढ़कर साथ दिया।

 

59020cookie-checkसर्व सहयोग एनजीओ की तरफ से कोरोना  की जंग में बेहतरीन सेवाओं के लिए सम्मान समारोह आयोजित किया
error: Content is protected !!