April 19, 2024

Loading

चंडीगढ़, 19 मई (मेहरा ) : कश्यप राजपूत सभा (रजि) सैक्टर 37 की तरफ से एक छोटा सा प्रयास एन आर मैहरा चेयरमैन औम प्रकाश मैहरा प्रधान के नेतृत्व में और कमेटी के सभी सदस्या कश्यप समाज के सदस्य द्वारा रोजाना 31/03/2020 से लेकर 19/05/2020 तक रसोई के माध्यम से करोना वायरस महामारी के चलते लाकडाउन में प्रवासी बेसहारा  ज़रूरतमंदों 800-900 लोगों  तक खाना मुहैया किया गया   और बजूरग विधवा औरतें जरूरतमंद असहाय लोगों को सूखा राशन और दवाईया भी वितरित की गई इसी के साथ आज 50वें दिन भोजन के साथ खीर बना कर रसोई को बन्द  करे रहे  हैं ।इस मुहिम में उन सभी सहयोगियों जो भंडारा तैयार करने की निशुल्क सेवा कर रहे हैं

चंडीगढ़ तंदूर वर्कर यूनियन (रजि) के प्रधान नरेन्द्र सिंहउनके सहयोगी बलविंदर सिंह, वरिनदर सिंह का विशेष आभार और उन सभी सदस्यों का राजिंदर कुमार, कृष्ण कुमार, विनोद कुमार हीरा लालइनहोने  भंडारे की सारी वयवस्था की कमान अपने हाथों में ली और सारा काम अच्छे तौर से संभाला  इन सभी का आभार और सभी  दानी सजनो का विशेष आभार पर जो अपनी क्षमता अनुसार सहयोग कर रहे हैं चंडीगढ़ कश्यप राजपूत सभा के पदाधिकारियों टीम के सदस्यों की तरफ से इस विपदा की घडी में सभी सहयोगियों साथियों और दानी सजनो का विशेष आभार करते हैं और तह दिल से शुक्रिया अदा करते हैं और धन्यवाद करते हैं   महर्षि कश्यप जी के आशीर्वाद से सभी कार्य अपने आप हो रहें हैं ,करने वाला भगवान है हम इस के बिना कुछ भी नहीं है हम जैसे तुच्छ प्राणी की क्या औकात है ,करने वाला वही है सिर्फ नीयत साफ होनी चाहिए

58920cookie-checkचंडीगढ़ कश्यप राजपूत सभा की रसोई  लगातार 50वें दिन भोजन व खीर बना कर रसोई को बन्द कर रहे हैं  
error: Content is protected !!