March 29, 2024

Loading

लुधियाना,21मई (सुदर्शन खन्ना ) :  कोविद-19 कोरोना जैसी वैश्विक बीमारी से लड़ने के लिये कर्फ़्यू के दौरान संकट की स्थिति में समाज और देश को बचाने के लिए समर्पित स्वास्थ्यकर्मियों,पुलिस अधिकारियों,समाज सेवा की भावना के कार्यो में लोगों का हौसला बढ़ाने के लिये डिजायर कंप्यूटर इंस्टीट्यूट एंड स्पोकन इंग्लिश के चेयरमैन कमल भाटिया व डाइरेक्टर मैडम रिचा भाटिया ने रोजाना हिंदी न्यूज़ पेपर *उज्ज्वल पंजाब* के चीफ एडीटर परमजीत सिंह खालसा, समाज सेवक पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के जरनल सेक्टरी दलजीत सिंह भोला ग्रेवाल,पार्षद हरजिंदर पाल लाली,सिविल डिफेंस के डिवीज़न वार्डन बी.एस ठाकुर,डिप्टी डिवीज़न वार्डन एस.के.खन्ना,वार्ड नं 6 की समाज सेवक मैडम सुरिन्दर कौर,ए एस आई बलजीत सिंह,कांस्टेबल अमन दीप सिंह,सिविल डिफेंस डिवीज़न नं 6 के वॉलेंटियर्स,सफाई कर्मियों सहित करोनो के योद्धाओं को कोविद-19 हीरो का सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया।

 इस अवसर पर वॉलेंटियर सुरजीत राम,कुलविंदर सिंह,चन्द्र मोहन खन्ना,सीमा रानी,ज्योति बाला, जसपाल सिंह,सतनाम सिंह लूथरा,ओम प्रकाश,कपिल कुमार,सर्बप्रीत सिंह,शिवम भारती,किरपाल सिंह,ओम शर्मा,जोधा सिंह सहित पत्रकार भाईचारे से सुखचैन मेहरा,जतिंदर कुमार,सुरेश कुमार,वरिन्द्र कुमार भांबरी,एस.पी.भांबरी,रितेश भांबरी को हीरो कोविद-19 का सर्टिफिकेट देकर  सम्मानित किया गया।

59080cookie-checkडिज़ायर कंप्यूटर इंस्टीट्यूट ग्रुप ने मीडिया,सिविल डिफेंस वॉलेंटियर्स,पुलिस अधिकारियों किया सम्मानित
error: Content is protected !!