April 24, 2024

Loading

चढ़त पंजाब दी
लुधियाना,(सत पाल सोनी/रवि वर्मा): लुधियाना सांस्कृतिक समागम द्वारा 23 अक्तूबर को गुरु नानक देव भवन में श्री राम डांस ड्रामा का आयोजन किया जाएगा। श्रीराम भारतीय कला केन्द्र की डायरेक्टर व वाइस चेयरमैन शोभा दीपक सिंह ने जूम मीटिंग के द्वारा पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि ये रामलीला केन्द्र की 65वी प्रस्तुति होगी जिसमें तुलसीदास के रामचरितमानस और बाल्मीकि रामायण दोनों का मिश्रण देखने को मिलेग।
2 3 अक्तूबर को अढ़ाई घंटे में दिखाई जाएगी रामलीला
23 अक्तूबर को होने वाले कार्यक्रम में श्रीराम भारतीय कला केन्द्र के 30 कलाकारों द्वारा अढ़ाई घंटे के डांस ड्रामे की शुरुआत श्री विष्णु के अवतार से होगी। एल एस एस के जनरल सेक्टरी इसके राव ने बताया कि इस बार कार्यक्रम में 10 साल के ऊपर के बच्चों की भी एंट्री होगी। इस दौरान सभी को कोविट से बचाव के नियमों का पालन करना होगा कार्यक्रम पूरे साढ़े 7 बजे शुरू हो जाएगा।
86960cookie-checkलुधियाना सांस्कृतिक समागम द्वारा गुरुनानक देव भवन में 23 अक्तूबर को करवाया जा रहा है कार्यक्म
error: Content is protected !!