June 18, 2025

Loading

चढ़त पंजाब दी

सत पाल सोनी

लुधियाना – नौलखा बाग कालोनी स्थित तपोमय भूमि श्री राम शरणम आश्रम में परम पूजनीय श्री स्वामी सत्यानंद जी महाराज के परम तपस्वी शिष्य संत ब्रह्मचारी श्री राम प्रकाश जी महाराज का जन्म दिवस बड़ी श्रद्धा से मनाया गया।

श्रद्धालुओं ने किया पावन सृष्टि को , जप कर नाम जपा कर नाम ।उन्‍हीं महाराज के चरणों में , सदा प्रणाम सदा प्रणाम ।।  के उच्चारणों के साथ उनके चित्र पर पुष्प मालाएं पहनाई। इस अवसर पर सत्संग में भक्त महेश साधक जी ने कहा कि ब्रह्मचारी श्री राम प्रकाश जी महाराज राम नाम के रंग में रंगे निराले सन्त थे।तप और त्याग की महान मूर्ति  करनी बाले सन्त थे । उन्होंने हजारों भक्तों को परमेश्वर नाम भक्ति भागीरथी में स्नान करवा कर निहाल किया।

उन्होंने दिन-रात राम का प्रचार कर लोगों के मन में राम नाम की ज्योति जलाई। राम दरबार से उनका सीधा सम्बन्ध था।अंतर्यामी अथाह शक्तियों के भंडार होते हुए भी अपने आप को गुप्त रखा। हजारों मिल दूर बैठ कर प्राणीमात्र का अपने संकल्प से कल्याण कर देते थे । कभी किसी को कहते भी नही थे । महान जागरूक क्रांतिकारी विचारों के संत थे वह अपनी बात निर्भीक होकर कहते थे।वह दीन-दुखियों के लिए प्रार्थना करते हुए कहा करते थे कि सब कुछ राम ही करता है। उस पर पूर्ण भरोसा रखो। 

ब्रह्मचारी  जी ने देश में सबसे पहले भ्रूण हत्या महापाप के विरुद्ध  आवाज उठाई 1987 की गुरू पूर्णिमा के दिन उन्होंने कहा था  आज में जो बोलता उस को आने बाले समय सभी सन्त राजनीतिक बुद्धिजीवी बोलेंगे उनकी बात सत्या साबित हुई। उन्होंने देश में भ्रूण हत्या के विरुद्ध बहुत प्रचार  किया

Kindly like,share and subscribe our youtube channel CPD NEWS.Contact for News and advertisement at 9803-4506-01

 

168100cookie-checkब्रह्मचारी श्री राम प्रकाश जी महाराज का जन्म दिवस बड़ी श्रद्धा से मनाया
error: Content is protected !!