March 28, 2024

Loading

प्रदीप शर्मा
चढ़त पंजाब दी
रामपुरा फूल – आज समाज की सेवा वेलफेयर सोसायटी रजिस्टर्ड पंजाब के अध्यक्ष देवराज गर्ग ने बताया कि आदेश हॉस्पिटल बठिंडा में गंभीर अवस्था में दाखिल मरीज जरनैल सिंह गांव ब्रेटा के परिवारिक सदस्यों ने ए पॉजिटिव एसडीपी की सख्त जरूरत होने के बारे में बताया व संस्था से सहायता करने के लिए कहा ।
इस मौके संस्था के भीम सिंह, रमन कुमार, राम कुमार, की प्रेरणा से संस्था के अध्यक्ष देवराज गर्ग के बेटे भव्य गर्ग ने बिना देरी किए आदेश हॉस्पिटल के ब्लड बैंक में पहुंचकर ए पॉजिटिव एसडीपी दान किए और मरीज की बेशकीमती जान बचाने में अपना सहयोग दिया।
यहां पर यह भी वर्णन योग्य है कि भव्य गर्ग ने सबसे छोटी आयु 19 वर्ष में (2) ऑल ब्लैक(5) बार एस डी पी दान किए जिस उम्र में हमारे समाज के बच्चे समाज सेवा के कार्यों के बारे सोचना शुरु भी नहीं करते। इस मौके पर भव्य गर्ग ने बताया कि उन्हें खून दान की चेटक प्रेरणा अपने पिता देवराज गर्ग से समाज के जरूरतमंद लोगों के लिए किए जा रहे सेवा कार्यों को देख कर लगी।
इस मौके पर भव्य गर्ग ने कहा कि हमें सभी को जरूरतमंदों की सहायता के लिए तत्पर रहना चाहिए। इस मौके पर मरीज के रिश्तेदारों ने भव्य गर्ग व संस्था का धन्यवाद किया।
# Contact us for News and advertisement contact us on   980-345-0601
Kindly Like,Share & Subscribe http://charhatpunjabdi.com
151580cookie-check19 वर्ष के भव्य गर्ग ने किए एस डी पी दान
error: Content is protected !!