April 19, 2024

Loading

 चढ़त पंजाब दी

 

दिल्ली: फिल्म के सीन को सच कर डाला- वर्ल्ड ह्यूमन राइटस ओर्गेनाइजेशन एक शोर्ट फिल्म बना रहा है। नेकी के रास्ते चलने वालो के उदाहरण देती इस शोर्ट फिल्म का शूट आज दिल्ली में किया गया। सीन में कुछ गरीबों का खाना खिलाने, कुछ विकलांगो को व्हील चेयर देने, जरुतमंदो की मदद करने जैसे सीन शूट हुए। इसी दौरान रोहिणी के काली माता मंदिर के बाहर एक विकलांग से मुलाकात हुई जिसे सच मे व्हील चेयर की जरुरत थी। फिल्म के निर्माता निर्देशक योगराज शर्मा व सहयोगियों विजय मलिक और नरेंद्र भारद्वाज ने तुरंत एक व्हील चेयर खरीदी और उसे उपहार स्वरुप दे दी।

इस दिव्यांग की बीवी के भी हाथ पैर कटे हुए थे। आने जाने में मुश्किल थी। व्हील चेयर पाकर वो दुआएं देते चले गए। हम सब को भी बहुत खुशी हुई। इस फिल्म का दो दिन का शूट अभी बाकि है। जो इसी सप्ताह पूरा कर लिया जाएगा। आपसब की दुआओ व आशिर्वाद के लिए आभार।

आप में से जो लोग संगठन से जुडना चाहते है और जरुरतमंदो की मदद करना चाहते है वो जुडने के लिए अपनी पूरी जानकारी वटसअप करें और जुडने संबंधी औपचारिकताओं की जानकारी लें। वटसअप 7011490810 WORLD HUMAN RIGHTS ORGANIZATION

#For any kind of News and advertisment contact us on 9803 -450-601

#Kindly LIke,Share & Subscribe our News Portal://charhatpunjabdi.com

144330cookie-checkवर्ल्ड ह्यूमन राइटस ओर्गेनाइजेशन ने फिल्म के सीन को सच कर डाला
error: Content is protected !!