![]()
चढ़त पंजाब दी
सत पाल सोनी:
लुधियाना,भारतीय जनता पार्टी के पेनिलिसट गुरुदीप सिंह गोशा ने उज़्बेकिस्तान की धरती पर वहां के इंडस्ट्रियलिस्टो व ट्रेंड्स एसोसिएशन के विभिन्न समूहों से भारतीय प्रतिनिधि मंडल के साथ दोनों देशों के आयात निर्यात उत्पादकों में पंजाब की लुधियाना के हौजरी उघोग साईकिल उघोग हैंडलूम जालन्धर के स्पोर्ट्स हैंडटूलस करतारपुर की फर्नीचर उघोग व पंजाब के विभिन्न शहरों कस्बों और गांवों में रेडीमेड गारमेण्टस हाथ से बनी वस्तुओं में मिट्टी के बर्तन, चीनी मिट्टी के सामान, लकड़ी की नक्काशी और फर्नीचर, हाथ से बुने कपड़े, कढ़ाई वाले वस्त्र (जैसे चिकनकारी और बांधनी), पारंपरिक गहने, कागज शिल्प (जैसे पतंग, मास्क, सजावटी फूल), और मोमबत्तियाँ, साबुन, बाथ बम जैसे हस्तशिल्प से आधुनिकीकरण के इस युग की ए आई तकनीक का इस्तेमाल किए जाने वाले विजन और अग्रसर होने का समय आ गया है क्योंकि हो सकता है कि ए आई तकनीक से बेरोजगारी बढ़ जाने की आंशका है लेकिन इससे निपटने के रास्ते भारतीय कला कृतियो की भारतीय परम्परागत उत्पादन क्षमता को निखारने की आवश्यकता पर बल दिया जाने की समय की मांग है।
हुनरमंदों के हुनर को स्वदेशी जागरण मंच ने एक सशक्त प्लेटफार्म प्रदान किया है।इस विदेशी आधुनिकता विशेषकर किसानों को विदेशी बाजारों की मांग के मुताबिक अपनी उत्पादकों में बदलाव करके अपनी आने वाली पीढ़ियों के सुनहरी भविष्य के निर्माण में सहायक हो सकते हैं बशर्ते कि हमारे पंजाब का किसान हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा अमेरिकन राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की किसान मारु विदेश नीति का विरोध करने के सम्बन्ध में भारत पर टैरिफ वार अपना किसानों के अधिकारो के हनन पर कडा संदेश दे ।
आज का भारत अपनी शर्तों का भारत की विदेश नीति को पूरे विश्व को स्पष्ट कर दिया गोशा ने पंजाब के किसानों हुनरमंदों व्यापारियों को संदेश दिया है कि अब पंजाब का युवा अब विदेशी धरती पर मजदूर बनकर नहीं अपने उत्पादों के व्यापार के मालिक बनकर व्यापार के लिए जाएगा। इस प्रतिनिधि मंडल में विभिन्न राज्यों से रबिन कुमार – हिमाचल, हर्षित गुप्ता – दिल्ली, मलकीत जनागल – पंजाब, सुंदर लाल – चंडीगढ़, पिंकी महेश्वरी – राजस्थान, मेघना तिवाड़ी – बिहार, अंकुर गुप्ता – कपूरथला, ध्रुव सहगल – दिल्ली, धुरमिल मेहता – गुजरात, निखिल मेहता – गुजरात, लक्ष्ये – हिमाचल, अवतार सिंह सग्गू – मोगा, सुखप्रीत सिंह – पंजाब, रोमित कपूर – पंजाब, गुरमीत कमल – मोगा, अंकित कुमार – दिल्ली, अयापा – कर्नाटक से शामिल हुए।
Editor: Sat Pal Soni. Kindly Like,Share and Subscribe our youtube channel CPD NEWS. Contact for News and advertisement at Mobile No. 98034-50601
1698500cookie-checkपंजाब का युवा अब विदेशी धरती पर मजदूर बनकर नहीं अपने उत्पादों के व्यापार के मालिक बनकर व्यापार के लिए जाएगा : गुरदीप सिंह गोशा