चढ़त पंजाब दी
लुधियाना 3 जून (संजय कुमार सूद ) – जगराओं पुल स्थित श्री संकटमोचन राम दरबार हनुमान मंदिर का 28 वा स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में श्री सुन्दरकाण्ड पाठ एवं संकीर्तन का आयोजन मंदिर संचालक वाह संस्था संस्थापक पंडित बाबूराम भारद्वाज और पंडित शिवम भारद्वाज की अध्यक्षता में किया गया । इस मौके श्री हनुमत सेवा समिति संगीत परिवार के मुख्य सेवादार सुरेंद्र खन्ना और राजू बंसल विशाल गुप्ता द्वारा सुंदरकांड पाठ का गायन किया गया । इस समारोह में बालाजी के भजनों का गुणगान गायक करण शर्मा और लवली लेखी ने किया ।
इस समारोह में शहर के राजनीतिक समाजिक धार्मिक संस्थाओं सदस्यों ने भाग लिया । इस समारोह का शुभारंभ मंदिर के पंडित बाबूराम भारद्वाज , पंडित शिवम भारद्वाज , सूर्यभान द्विवेदी , पंडित गिरिजेश शास्त्री , पंडित अवधेश भारद्वाज , पंडित अनुज शास्त्री और पंडित शुशील कृष्ण शास्त्री द्वारा विधि पूर्वक पूजा के साथ किया गया । इस मौके संत समाज से जय मां छिन्नमस्तिका धाम काकोवाल से योगेश कपूर , विजय कपूर , पंचमुखी बाला जी मंदिर हैबोवाल से बाबा संजय गुप्ता पधारे ।इस समारोह में मुख्य मांग के तौर पर सन्नी डावर , अनोख मित्तल , शिवरात्रि महोत्सव कमेटी से सुनील मेहरा , कांग्रेसी नेता विनय वर्मा , शिव सेना हिंदुस्तान से संजीव भदोरिया , चंद्र कालड़ा , भाजपा नेता गोल्डी सभरवाल , विजय चायल , समाज सेवक ईशान शर्मा , पक्षी सेवा सोसायटी से अशोक थापर , श्री हनुमत सेवा संगीत परिवार से मनमोहन भट्ट , श्री सिद्धिविनायक मंदिर से जॉनी महेंद्रु , अनिल शर्मा , पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के जिला प्रधान मनीषा कपूर , भानु प्रताप , लुधियाना कंज्यूमर प्रोडक्ट से हरकेश मित्तल , जितेंद्र सलूजा अंशुल अग्रवाल कांग्रेसी नेता सुशील कपूर लक्की , भाजपा नेता अशोक गुप्ता , मां भगवती सेवा संघ से अविनाश सिक्का , पंजाब मंडी बोर्ड से दर्शन कुमार लड्डू , कांग्रेसी नेता जतिंदर पाल सिंह बेदी , आम आदमी पार्टी से दिनेश तुली , समाज सेवक के के सूरी , ज्योतिष दीपक , गगन कुमार शिव सैनिक आदि ने उपस्थित होकर बालाजी महाराज से आशीर्वाद प्राप्त किया ।
मंदिर सभा की ओर से आए हुए सभी मेहमानों को सिरोपा डाल कर सम्मानित किया गया । पाठ की समाप्ति पर बालाजी महाराज का झंडा फहराया गया और आरती की गई । मंदिर सभा की ओर से आए हुए सभी भक्तों के लिए लंगर भंडारे का आयोजन भी किया गया ।
#For any kind of News and advertisement contact us on 980-345-0601
1203900cookie-checkश्री संकटमोचन राम दरबार हनुमान मंदिर के स्थापना दिवस पर किया गया श्री सुन्दरकाण्ड पाठ