December 22, 2024

Loading

चढ़त पंजाब दी
लुधियाना (शिव) उत्तरी हलके के सरकारी डिस्पेंसरियों के इंचार्ज (नोडल ऑफिसर) डॉ अमरीक सिंह सिद्धू को विभाग की और से उनकी ईमानदार सेवाओं को देखते हुए एसएमओ का प्रमाण पत्र दिया गया। अब डॉ:सिद्धू मंडी गोबिंदगढ़ में सीनियर मेडिकल ऑफिसर के पद पर तैनात होंगे। 
आज सीनियर सिटिज़न भवन सोसाइटी सलेम टाबरी द्वारा सालेम डॉ.सिद्धू को बधाइयाँ दी गई और दोशाला पहनाकर सम्मानित किया गया। इस दौरान सोसाइटी द्वारा डॉ:सिद्धू के साथ बैठकर लंच भी किया। इस अवसर पर सीनियर सिटिज़न भवन सोसाइटी के प्रधान बहादुर चंद चिटकारा, शाम लाल शर्मा, रिटायर्ड इंस्पेक्टर कृष्ण लाल शर्मा, कैप्टन गुरनाम सिंह, दलविंदर सिंह घुम्मन, कृष्ण लाल चिटकारा आदि मौजूद थे।
#For any kind of News and advertisment contact us on 9803 -450-601
133580cookie-checkसीनियर सिटिज़न भवन सोसाइटी सलेम टाबरी द्वारा  डॉ.सिद्धू को दोशाला पहनाकर किया सम्मानित 
error: Content is protected !!