September 14, 2024

Loading

चढ़त पंजाब दी
लुधियाना, 11 नवंबर (शिव) – दा प्रेफ लाइफ कान्वेंट स्कूल में चार दिवसीय खेल प्रतियोगिताएं समारोह सफलता पूर्वक आयोजन किया गया। सुखदेव सिंह पन्नू, प्रो:प्रवेश, प्रो:संदीप चानना, प्रो:रोहित ने ज्योति प्रज्वलित कर समारोह का शुभारम्भ किया। विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रकार की रेस अतिरिक्त शतरंज, कबड्डी, फुटबॉल तथा रंगारंग कार्यक्रम में भाग लिया। कैबिनेट मंत्री इंदरबीर सिंह निज्जर, विधायक चौधरी मदन लाल बग्गा, विधायक हरदीप सिंह मुंडिया ने मुख्याथिति के रूप में शिरकत की।

मंत्री डॉ; इंदरबीर सिंह ने अपने भाषण में कहा कि पढाई के साथ-साथ खेलों में भाग लेने से बच्चों का नैतिक विकास होता है। आर्टिस्ट संदीप पतीला ने अपनी कला से हंसाते हुए सभी का मन मोह लिया। विधायक बग्गा ने विजेताओं बच्चों को स्मृति चिन्ह किए। प्रोफेसर डॉ:भारत दुआ व डॉ:मीनाक्षी आहूजा ने आये हुए मेहमानों स्वागत किया। इस अवसर पर प्रो:सरिता, प्रो:राधा, प्रो:मीनाक्षी, डॉ:नीरज सोढ़ी, डॉ:नीरू, डॉ:सुनील गुप्ता, डॉ:वीनू, एडवोकेट शेखर गुप्ता, रचना, मीनाक्षी गुप्ता, रुचिर पूरी, कनिका सचदेवा, कृष्ण लाल दुआ, रोहित जिंदल, पंकज कौशल, अनिल खेड़ा, नरेंद्र, डॉ:रूमानी भूटानी, एसएमओ डॉ:अश्वनी चौधरी ने फलेंग डाउन करके सम्मोह का समापन किया।

इस अवसर पर अमन बग्गा, शलभ नारंग, डिम्पल राणा, राजीव सग्गड़, डॉ; जगजीत सिंह, जसविंदर कौर, हरजसदीप सिंह, गुरजोत सिंह, सीए संदीप सिंह, राजेश भरद्वाज, इंस्पेक्टर संजीव कपूर, डॉ; प्रिंस जनार गिल, श्रीमती मीरा, श्रीमती राजदीप कौर, श्रीमती दीपा चौहान, श्रीमती जगजीत कौर आदि उपस्थित रहे। 
#For any kind of News and advertisment contact us on 9803 -450-601
133530cookie-checkदा प्रेफ लाइफ कान्वेंट स्कूल में किया चार दिवसीय खेल प्रतियोगिताएं समारोह सफलता पूर्वक आयोजन 
error: Content is protected !!