चढ़त पंजाब दी
लुधियाना, 8 फरवरी,(सत पाल सोनी ): लुधियाना पश्चिमी विधानसभा क्षेत्र में भाजपा उम्मीदवार एडवोकेट बिक्रम सिद्धू द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की वर्चुअल रैली से लोगो को जोडने के लिए दशहरा ग्रांऊड किचलू नगर, मिडा चौंक जवाहर नगर कैंप, शाम नगर फाटक, सुनेत, एल-ब्लाक बीआरएस नगर में आयोजित कार्यक्रमो को भारी सफलता हासिल हुई। इन कार्यक्रमों में भारी संख्या में लोगो ने भाग लेकर प्रधानमंत्री के पंजाब प्रति विचारों को गंभीरता से सुना और सराहा।
इस अवसर पर सम्बोधित करते हुए एडवोकेट बिक्रम सिद्धू ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सम्बोधन से पता चलता है कि पंजाब के विकास का रोडमैप भारतीय जनता पार्टी के पास है। प्रधानमंत्री ने लोगो को बताया है कि डबल इंजन की सरकार बनने पर जहां 1 लाख करोड रूपये से ढांचागत विकास किया जायेगा वहीं हर गरीब को पक्का घर मिलेगा, सीमा पार से आ रहे नशे व हथियारो की सप्लाई को रोका जायेगा, उद्योगो को बढावा दिया जायेगा और किसानी को फायदे का धंधा बनाया जायेगा, लुधियाना की टैक्सटाईल इंडस्ट्री को पीएलआई स्कीम के तहत इन्सैटिब देने की सराहनीय बात प्रधानमंत्री ने की है। प्रधानमंत्री ने स्पष्ट किया है कि कांग्रेस, अकाली दल और आम आदमी पार्टी पंजाब के विकास के दुश्मन है।
1051300cookie-checkप्रधानमंत्री ने बताया कि भाजपा के पास है पंजाब के विकास का रोडमैप : एडवोकेट बिक्रम सिद्धू