Share on Google+
Share on Tumblr
Share on Pinterest
Share on LinkedIn
Share on Reddit
Share on XING
Share on WhatsApp
Share on Hacker News
Share on VK
Share on Telegram
April 5, 2025 12:35:13 PM

7 total views , 1 views today

चढ़त पंजाब दी

 

लुधियाना,( सत पाल सोनी) : भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी लुधियाना जगरांव पुल पर शहीद भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव की प्रतिमाओं पर शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए एकत्रित हुई। पार्टी के साथी अपनी-अपनी शाखाओं से एकत्र हुए और पार्टी के झंडे लेकर स्कूटर और मोटरसाइकिल पर मार्च की शक्ल में वहां पहुंचे। सभा को संबोधित करते हुए नेताओं ने कहा कि आजादी शहीद भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव तथा अन्य स्वतंत्रता संग्राम के शहीदों के बलिदान के कारण मिली है, लेकिन यह खेद का विषय है कि जिन लोगों ने देश के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान नहीं दिया है आज वे सत्ता में हैं और देश में बीते दिनों जो विकास हुआ उसे उल्टा मोड दे रहे हैं।

देश की संसद के न चलने के लिए मोदी सरकार जिम्मेदार है।सरकार हर मुद्दे पर झूठ बोलती है। सार्वजनिक संस्थानों को कोडी की कीमतों पर कॉरपोरेट्स को बेचा जा रहा है। महंगाई और बेरोजगारी चरम पर है। देश की अर्थव्यवस्था लगातार मंदी की ओर जा रही है। लोगों का ध्यान असल मुद्दों से हटाने के लिए उन्हें सांप्रदायिक आधार पर बांटा जा रहा है। महिलाओं, अल्पसंख्यकों और पिछड़े वर्गों की सुरक्षा सवालों के घेरे में है। हिंडनबर्ग रिपोर्ट ने हमारे देश के कॉरपोरेट्स और मोदी के यार अडानी द्वारा की गई धोखाधड़ी को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उजागर किया है।दुनिया के कई पैमानों पर हमारा देश अपने पड़ोसी देशों बांग्लादेश, श्रीलंका, भूटान और पाकिस्तान से पिछड़ गया है।

आरएसएस के हाथों की पुतली मोदी सरकार के कई नेता नफरत फैलाने वाले भाषणों के जरिए लोगों को भड़का कर लगातार समाज को बांटने की कोशिश कर रहे हैं. इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि सत्तारूढ़ भाजपा सरकार कोई न कोई बहाना बनाकर संसद नहीं चलने दे रही है। सभी विपक्षी दलों की हिंडनबर्ग रिपोर्ट पर एक संयुक्त संसदीय समिति बनाने की मांग को लगातार खारिज किया जा रहा है।पढ़े-लिखे युवाओं में नौकरी पाने को लेकर काफी बेचैनी और गुस्सा है। लेकिन सरकार इस मुद्दे पर पूरी तरह खामोश है। ईडी और सीबीआई का दुरुपयोग किया जा रहा है। विपक्षी नेताओं को परेशान और प्रताड़ित किया जा रहा है।

संबोधित होने वाले नेताओं में पार्टी के राष्ट्रीय परिषद सदस्य डॉ. अरुण मित्रा, जिला सहायक सचिव चमकौर सिंह, सटेेट पार्टी कंट्रोल कमीशन के अध्यक्ष रमेश रतन, शिक्षक नेता चरण सराभा, लेखक व विचारक डॉ. गुलजार पंधेर, केवल सिंह बनवैत, अवतार छिब्बर और विनोद कुमार, गगनदीप कौर, मोहम्मद शफीक, टुनटुन यादव व सरोज कुमार शामिल थे।इस मौके पर वरिष्ठ साथी दिलीप सिंह खिपाल, अजीत जावड़ी, एसके गणेश, राम सुरेश वर्मा, अनिल कुमार, राम खिलावन, मोहम्मद रफीक, अर्जुन प्रसाद और जोगिंदर पाल मौजूद रहे।

 #For any kind of News and advertisment contact us on 9803 -450-601

 #Kindly LIke,Share & Subscribe our News Portal://charhatpunjabdi.com

145410cookie-checkमोदी सरकार शहीदों की सोच के अनुसार देश को आगे बढ़ने से नहीं रोक सकती-सी.पी.आई
error: Content is protected !!