शिवरात्रि महोत्सव कमेटी (रजि.) की ओर से किया गया मीटिंग का आयोजन

Loading

चढ़त पंजाब दी

सत पाल सोनी

लुधियाना – शिवरात्रि महोत्सव कमेटी (रजि.) की ओर से 39 वीं विशाल शोभा यात्रा को लेकर कमेटी सदस्यों द्वारा मीटिंग का आयोजन चंद्रमोहन हांडा की अध्यक्षता में कैलाश चौक स्थित नवभारती पब्लिक स्कूल में किया गया । इस मीटिंग का शुभारम्भ शिवरात्रि महोत्सव कमेटी की महिला मंडली की प्रीति शर्मा , सुभाष सेठी और हरीश ग्रोवर द्वारा भजनों के गुणगान के साथ किया गया ।                                   

इस मौके प्रधान संजय गुप्ता और चेयरमैन सुनील मेहरा ने बताया कि कमेटी द्वारा पिछले 38 सालों से शिवरात्रि की शोभा यात्रा बहुत ही सूंदर ढंग से निकाली जा रही हैइस यात्रा में सैकड़ों हिन्दू परिवारों और आने वाली नयी युवा पीढ़ी को इसके साथ जोड़ा हैइस मौके शिवरात्रि महोत्सव कमेटी के चेयरमैन सुनील मेहरा , प्रधान संजय गुप्ता ने बताया कि शिवरात्रि की विशाल शोभायात्रा गऊघाट मंदिर से शुरू होकर घाटी मुहल्ला चौक , राम लीला कमेटी दरेसी,घंटाघर चौक और संगला वाला शिवाला के महंत दिनेश पुरी की आरती के साथ गऊघाट मंदिर में संपन्न होगी और इसमें लुधियाना के हजारों ही नौजवान भोलेनाथ की कृपा प्राप्त करने के लिए फूलों की बरसात करेंगे | सारे शहर में फूलों के साथ भगवान भोलेनाथ की शोभा यात्रा का स्वागत किया जायेगा

इस मौके राजीव टंडन और संदीप थापर गोरा ने कहा कि हम जब पहले यह यात्रा निकालते थे तब मुझे 25 – 30 पुलिस मुलाजिम मुझे घेर कर एक जगह पर खड़े हो जाते थे तब हमारे यहाँ आतंकवाद का माहोल चल रहा थाइनकी कृपा हुई पंजाब का माहौल शांत हो गयाहिन्दू समाज को संगठित करना हमारा यहीं उद्देश्य हैइस बार शिवरात्रि की 39 वी विशाल शोभा यात्रा पर हिन्दू समाज को संगठित करने वाले दिग्गज नेताओं को सन्मानित किया जायेगा और हिन्दू समाज में आई कमियों को दूर करने के लिए हिन्दू समाज को संगठित किया जायेगा

इस अवसर पर सुनील मेहरा , संजय गुप्ता , प्रवीण शर्मा , राजीव टंडन , पवन शर्मा , संजय थापर , विनोद कुमार , डिप्टी कपूर , पवन मल्होत्रा, संदीप थापर गोरा , नीरज बिरला , महेश दत्त शर्मा , एडवोकेट मुनीष आहूजा ,अमित गुप्ता, अंकुश गुप्ता , रामचंद्र अग्रवाल, विनोद कुमार , बृजमोहन महंत, सुभाष सेठी , हरीश वर्मा , प्रीति शर्मा , विक्रम सैनी,राजेश कुमार,योगेश कुमार , हरीश ग्रोवर और मंजु ग्रोवर आदि उपस्थित रहे ।

Editor: Sat Pal Soni. Kindly Like,Share and Subscribe our youtube channel CPD NEWS. Contact for News and advertisement at Mobile No. 98034-50601

170000cookie-checkशिवरात्रि महोत्सव कमेटी (रजि.) की ओर से किया गया मीटिंग का आयोजन
error: Content is protected !!