चढ़त पंजाब दी
लुधियाना: 31 मई ,(सत पाल सोनी ) :प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के आठ वर्ष पूरे होने पर प्रधानमंत्री मोदी द्वारा आज शिमला में ‘गरीब कल्याण सम्मेलन’ के तहत आयोजित कार्यक्रम का देश के सभी राज्यों की राजधानियों, जिला मुख्यालयों और कृषि विज्ञान केंद्रों में इसका सीधे प्रसारण का आयोजन किया गया। इसी कड़ी में लुधियाना में इंडियन इंसीचियुट ऑफ मेज़ रिसर्च में कार्यक्रम में भी इसका सीधा प्रसारण किया गया।
लुधियाना के इंडियन इंसीचियुट ऑफ मेज़ रिसर्च में कार्यक्रम में केन्द्रीय मंत्री हरदीप पुरी विशेष रूप से उपस्थित हुए। इंसीचियुट में पहुँचने पर केन्द्रीय मंत्री का इंसीचियुट के पदाधिकारियों द्वारा पुष्प-गुच्छ से स्वागत किया गया। इंसीचियुट में प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के सीधे प्रसारण एवं भाषण को वहां उपस्थित 1,000 से अधिक लोगों द्वारा देखा एवं सुना गया।
हरदीप पुरी ने इस मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंदर मोदी के नेतृत्व में केद्र सरकार द्वारा गरीबों के कल्याण एवं उत्थान के लिए कई जन-कल्याणकारी योजनाएं शुरू कर उन्हें धरातल पर उतारा गया है, जिसका लाभ देश के सभी राज्यों की जनता उठा रही है। लेकिन पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार द्वारा केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ राज्य की जनता तक नहीं पहुँचाया जा रहा, जिसके कारण पंजाब के लोग केंद्र सरकार की जन-कल्याणकारी योजनाओं के लाभ से वंचित हैं।
देश के 10 करोड़ से अधिक किसान परिवारों को इसके तहत मिल रहा है 21 हजार करोड़ रुपये से अधिक का लाभ
केन्द्रीय मंत्री हरदीप पुरी ने इंडियन इंसीचियुट ऑफ मेज़ रिसर्च में कार्यक्रम के दौरान खुद स्टेज से उतर कर केंद्र की योजनाओं का लाभ लेने वाले लाभार्थियों से मुलाकात की। पुरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंदर मोदी द्वारा आज ‘प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि’ योजना के तहत किसानों को दी जाने वाली सम्मान निधि के तहत वित्तीय लाभ की 2000 रुपए की 11वीं किस्त जारी की गई, जिसके तहत देश के 10 करोड़ से अधिक किसान परिवारों को इसके लाभ के तहत करीब 21 हजार करोड़ रुपये की रकम स्थानांतरित की गई है। हरदीप पुरी ने कहा कि मोदी सरकार समाज की पंक्ति में खड़े अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुँचाने तथा देश व समाज के चहुंमुखी विकास के लिए प्रतिबद्ध है और इस दिशा में निरंतर कार्यरत्त है।
#For any kind of News and advertisement contact us on 980-345-0601
1200800cookie-checkमोदी सरकार द्वारा किसानों के लिए ‘किसान सम्मान निधि योजना’ सहित शुरू की गई हैं कई योजनाएं, जिसका लाभ उठा रहे हैं किसान: हरदीप पुरी