चढ़त पंजाब दी
सत पाल सोनी
लुधियाना : आम आदमी पार्टी एससी विंग ने चेयरमैन बलजिंदर सिंह चौंदा (प्रांतीय उपाध्यक्ष एवं जोन प्रभारी मालवा सेंट्रल जोन एससी विंग पंजाब) के नेतृत्व में लुधियाना कार्यालय में एससी विंग की बैठक की, जिसमें उन्होंने बताया कि 13 लोकसभा सीटों पर एससी समाज की बहुत बड़ी भूमिका है। प्रत्येक लोकसभा सीट पर लगभग 30 से 40% एससी समुदाय के मतदाता हैं।
आगे उन्होंने यह भी कहा कि जिस तरह से भगवंत मान जी ने 13-0 का दावा किया है। हम उनके निर्देशानुसार भगवंत मान सरकार के पिछले दो साल में किए गए कार्यों की उपलब्धियों को घर-घर तक पहुंचाएंगे। इस बैठक में धरमिंदर सिंह फौजी, जिला अध्यक्ष एससी विंग, दशमेश सिंह, जिला सचिव एससी विंग बलोर सिंह और कई अन्य कार्यकर्ता शामिल थे।
#For any kind of News and advertisement contact us on 980-345-0601
Kindly Like,share and subscribe our News Portal https://charhatpunjabdi.com/wp-login.php
1642700cookie-checkलोकसभा चुनाव के मद्देनजर आम आदमी पार्टी एससी विंग ने लुधियाना में बैठक की