Categories ForwardHindi NewsPUBLIC PROBLEMSRailway

चंडीगढ़ में  उत्तर रेलवे के उच्च अधिकारियों की बैठक में  सांसद मनीष तिवारी की ओर से पूर्व चेयरमैन पवन दीवान ने रखी हल्के की समस्याएं

Loading

चढ़त पंजाब दी
चंडीगढ़, 16 नवंबर: उत्तर रेलवे की ओर से अंबाला और फिरोजपुर मंडलों से जुड़े राज्यों के सांसदों की एक बैठक चंडीगढ़ स्थित एक निजी होटल में रखी गई, जिसमें श्री आनंदपुर साहिब से सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री मनीष तिवारी की ओर से पंजाब लार्ज इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट बोर्ड के पूर्व चेयरमैन पवन दीवान शामिल हुए और लोकसभा क्षेत्र से जुड़ी अलग-अलग समस्याओं को रेलवे अधिकारियों के समक्ष रखा।
गौरतलब है कि बैठक में उत्तर रेलवे के जनरल मैनेजर आशुतोष गंगवाल, फिरोजपुर रेल मंडल की डीआरएम डॉ सीमा शर्मा, अंबाला रेल मंडल के डीआरएम मनदीप सिंह भाटिया सहित वरिष्ठ रेलवे अधिकारी मौजूद थे, जिसमें पंजाब के अलावा जम्मू, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश से सांसद व उनके प्रतिनिधि शामिल हुए थे।
बैठक के बारे में जानकारी देते हुए पवन दीवान ने बताया कि उनकी ओर से श्री आनंदपुर साहिब लोकसभा क्षेत्र से जुड़े कई अहम मुद्दों को रेलवे के अधिकारियों के समक्ष उठाया गया है जिनमें मुख्य तौर पर श्री आनंदपुर साहिब रेलवे स्टेशन के आधुनिकीकरण का मुद्दा रहा, ताकि यहां विश्व स्तर के रेस्टोरेंट और अन्य सुविधाएं यात्रियों को उपलब्ध हो सके। यहां प्रसिद्ध तीर्थस्थलों श्री आनंदपुर साहिब और माता नैना देवी में माथा टेकने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं व यहां वंदे भारत ट्रेन भी रुकती है। नवांशहर और रोपड़ रेलवे स्टेशन के आधुनिकीकरण की जरूरत को भी रेलवे अधिकारियों के समक्ष रखा गया, जहां से बड़ी संख्या में यात्री सफर करते हैं।
इसी तरह मोरिंडा रेलवे अंडर ब्रिज (आरयूबी) को लेकर क्षेत्र के दुकानदारों की समस्या को भी उठाया गया, जहां सर्विस लेन ना बनी होने के चलते दुकानों तक कोई पक्का मार्ग नहीं जाता। बलाचौर को रेल नेटवर्क से जोड़ने की भी लंबे समय से मांग उठती रही है और यह विषय एक बार फिर से रेलवे के अधिकारियों के समक्ष रखा गया। इसी तरह, कोरोना महामारी के बाद से मोरिंडा और कुराली रेलवे स्टेशनों पर ट्रेनों ना रुकने के चलते यात्रियों को पेश आने वाली परेशानी को लेकर भी चर्चा हुई।
#For any kind of News and advertisment contact us on 9803 -45 -06-01
133860cookie-checkचंडीगढ़ में  उत्तर रेलवे के उच्च अधिकारियों की बैठक में  सांसद मनीष तिवारी की ओर से पूर्व चेयरमैन पवन दीवान ने रखी हल्के की समस्याएं
[email protected]

DISCLAIMER: Charhat Punjab di: Editor does not takes responsibility for any news/video/article published, only Reporter/Writer will be responsible for his/her news or article. Any dispute if arrises shall be settled at Ludhiana jurisdiction only. Sat Pal Soni (Editor)