December 5, 2024

Loading

चढ़त पंजाब दी
लुधियाना ,(शिव): नगर निगम चुनावों का बिगुल बज उठा है। पार्षद का चुनाव लड़ने के लिए उमीदवारों ने तैयारी शुरू करदी है। उम्मीवारों ने टिकट हासिल करने के लिए अपनी अपनी पार्टियों को रिझाने के लिए अभी से पोस्टर बाजी व बैठकों पर पैसा खर्च करना शुरू कर दिया है। उपरोक्त शब्दों के साथ व्यवसायी व सामाजिक संस्थाओं के प्रधान जनकराज गोयल ने ”ऐसा हो हमारा पार्षद” के तहत अपनी बात जारी रखते हुए कहा कि पार्षद पद का चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी कम से कम 25 से 30 लाख रुपए प्रचार में खर्च करेंगे।
चुनाव आयोग पार्षदों के खर्चों तथा उनकी आमदन पर ध्यान रखे
नगरीय निकाय चुनाव में इस बार भी प्रमुख दलों के सैंकड़ो उम्मीदवार चुनाव लड़ेंगे। इनके द्वारा मतदाताओं को अलग-अलग तरीकों से लुभाया जाएगा। यह कवायद इसलिए की जा रही है कि कैसे भी एक बार पार्षद बनकर पांच साल तक नगर निगम में जमे रहें।
 #For any kind of News and advertisment contact us on 9803 -45 -06-01
133820cookie-checkअपना कीमती वोट योग्य व्यक्ति को ही दे-जनकराज गोयल
error: Content is protected !!