चढ़त पंजाब दी
लुधियाना, (शिव): लिटिल चैंप प्ले वे स्कूल शिवपुरी में चिल्ड्रन डे महोत्सव बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। स्कूल के परिसर को बच्चों के मनभावन रंग बिरंगे गुब्बारों से सजाया गया। स्कूल प्रिंसिपल कुलदीप कौर की अध्यक्षता में मनाए गए चिल्ड्रन डे की थीम माय फेवरिट कैरेक्टर फैंसी ड्रेस पर आधारित थी। पेरेंट्स ने बच्चों को विभिन्न प्रकार की वेशभूषा जैसे रानी झाँसी बाई, तोता, नेता, सैनिक, शेर, स्पाइडर मैन, अंतरिक्ष यात्री, देवदूत आदि पोशाक में बच्चों को तैयार करके स्कूल भेजा और स्कूल की तरफ से फैंसी ड्रेस कंपटीशन का आयोजन किया गया।
समारोह में स्कूल के बच्चों ने नन्ना मुन्ना राही हूं, हम इंडिया वाले आदि देशभक्ति के गानों पर नृत्य किया और स्कूल की टीचरों ने बच्चों को चिल्ड्रन डे की महत्वा बारे जानकारी दी। स्कूल की प्रिंसिपल कुलदीप कौर ने बताया कि हम ऐसे आयोजन आए दिन करते रहते हैं ताकि बच्चों को अपने देश के कल्चर के बारे में पता चल सके और बच्चे बड़े होकर अपने देश के त्योहारों को अच्छी तरह से मना सकें।
स्कूल प्रिंसिपल कुलदीप कौर ने विजेता बच्चों सान्वी, दिव्यांश पूरी, अमितोज सिंह, गुरफतेह, मायरा जैन, दिव्यांश अरोड़ा, युवान, आरती शर्मा, दिव्यांश मेहरा, अरिष्टा को चॉकलेट व कार्ड देकर सम्मानित किया। इस दौरान सभी अध्यापिकाओं द्वारा बच्चों के साथ मिलकर केक भी काटा गया। इस अवसर पर अध्यापिकाएं सोनिया जैन, प्रदीप शर्मा, शमिता, रचा अरोड़ा, दामिनी, जसप्रीत कौर प्रिया आहूजा, हिना , रचना बजाज आदि उपस्थित थे।
#For any kind of News and advertisment contact us on 9803 -45 -06-01
1337700cookie-checkलिटिल चैंप प्ले वे स्कूल शिवपुरी में चिल्ड्रन डे महोत्सव बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया