April 17, 2024

Loading

चढ़त पंजाब दी
लुधियाना, 14 नवंबर ,( शिव ) – चुनावों के मद्देनजर विद्यार्थियों को चुनाव प्रक्रिया और लोकतंत्र संबंधी जागरूक करने के लिए संत करतार सिंह कमलिया वाले एजुकेशन इंस्टीट्यूट सालेम टाबरी, दुर्गेश्वरी स्कूल भगत सिंह कॉलोनी, श्री राम स्कूल न्यू अशोक नगर में सुपरवाईजर कुलदीप गर्ग की अध्यक्षता समारोह आयोजित किए गए। समारोह दौरान भाषण व सवाल जवाब प्रतियोगिता में विद्यार्थिओं ने अपनी प्रतिभा का खूब प्रदर्शन किया। बच्चों ने कहा देश में रिश्वतख़ोरी और मिलावटखोरी बंद होनी चाहिए ।

कुलदीप गर्ग व एडवोकेट अजय अरोड़ा ने विद्यार्थिओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि हमें अपना वोट जरूर डालना चाहिए और अच्छी सरकार चुनने के लिए बिना पक्षपात, बिना दबाव तथा बिना किसी लालच के अपना वोट डालना चाहिए। इस अवसर पर कुलदीप गर्ग व एडवोकेट अजय अरोड़ा ने विद्यार्थिओं को रिश्वतख़ोरी और मिलावट खोरी  के खिलाफ लड्ने के लिए शपथ भी दिलाई।
इस दौरान एक साइकिल रैल्ली निकालकर इलाका निवासियों को ही जागरूक किया गया। इस अवसर पर सेक्टर ऑफिसर कुलदीप गर्ग, एडवोकेट अजय अरोड़ा, कुलदीप मारवा, सुनील दत्त, जतिंदर सिंह, जसवीर सिंह, सीमा, सर्वजीत सिंह, संदीप सिंह, केशव सैनी, संजीव कुमार, आशा सग्गड़, मनप्रीत कौर, सोनिया, जसविंदर कौर, इंदु, सीमा आदि मौजूद थे।
#For any kind of News and advertisment contact us on 9803 -45 -06-01
133690cookie-checkचुनावों के मद्देनजर विद्यार्थियों को चुनाव प्रक्रिया और लोकतंत्र संबंधी जागरूक करने के लिए समारोह आयोजित
error: Content is protected !!