November 21, 2024

Loading

चढ़त पंजाब दी
लुधियाना, 12 फरवरी,(सत पाल सोनी ): भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पंजाब में रैलियों को बिगाड़ने की धमकियों पर सख्त नोटिस लिया है। पार्टी इस मामले को भारतीय चुनाव आयोग के समक्ष भी उठाएगी।
लुधियाना से सांसद रवनीत सिंह बिट्टू की ओर से दी गई खुली धमकी कि प्रधानमंत्री को हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल करना चाहिए, क्योंकि उन्हें प्रदर्शनों का सामना करना पड़ सकता है, पर प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए केंद्रीय मंत्री और पंजाब भाजपा इंचार्ज गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि इससे स्पष्ट है कि कांग्रेस पंजाब में भाजपा की बढ़ रही लोकप्रियता से घबराई हुई है।
गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि बिट्टू की धमकी ने भाजपा के उस पक्ष की भी पुष्टि की है कि प्रधानमंत्री की फिरोजपुर रैली को भी कांग्रेस सरकार द्वारा सोची समझी साजिश के तहत बिगाड़ा गया था। अब एक बार फिर से ये किसानों के नाम पर कुछ गलत कर सकते हैं।
उन्होंने ने कहा कि किसानों ने प्रचार के दौरान भाजपा के पंजाब में किसी भी कार्यक्रम के खिलाफ विरोध या प्रदर्शन नहीं किया। उन्होंने कहा कि स्पष्ट तौर पर कांग्रेस पार्टी में चल रही अंतर्कलह के चलते निराशा का सामना कर रही है। जो अपनी अंदरूनी लड़ाई से लोगों का ध्यान भटकाने के लिए एक बार फिर से प्रधानमंत्री की रैलियों को बिगाड़ने हेतु किसानों के नाम का दुरुपयोग कर रही है।

 

106360cookie-checkकांग्रेस की प्रधानमंत्री की रैलियों को बिगाड़ने की धमकी पर भाजपा ने लिया सख्त नोटिस
error: Content is protected !!