September 15, 2024

Loading

चढ़त पंजाब दी
लुधियाना, (संजय कुमार सूद) :टिब्बा रोड़ स्थित श्री पुराना अग्रवाल पीरखाना लुधियाना की ओर से 16 वां वार्षिक मेला व भंडारा 22 जून दिन बुधवार को विजय बाबा की अध्यक्षता में करवाया जा रहा है । इसी के उपलक्ष्य में एक मीटिंग का आयोजन विजय बाबा की अध्यक्षता में पीरखाना में किया गया ।
इस मौके उन्होंने बताया कि इस महफिल में रौनी भट्टी , सुनील हीर , लक्की बादशाह , नूर जोली , बलविंदर मत्तेवालीया पीर बाबा जी का गुणगान करेंगें । इस कार्यक्रम का शुभारंभ झंडे की रस्म सुबह 10:00 बजे , चिराग रोशन शाम 4:00 बजे , मेहंदी की रस्म शाम 5:00 बजे और सुफी महफिल 6:00 बजे शुरू हो जाएगी ! इस मौके सभी सेवादारों की डयूटियां लगाई गई।

#For any kind of News and advertisement contact us on   980-345-0601 

121670cookie-checkश्री पुराना अग्रवाल पीरखाना का 16 वा वार्षिक मेला व भंडारा 22 जून को होगा
error: Content is protected !!