December 22, 2024

Loading

  चढ़त पंजाब दी,
लुधियाना,(सत पाल सोनी)- आम आदमी पार्टी की बैठक विधानसभा उतरी यूथ प्रधान जे.के डाबर की अध्यक्षता में वार्ड-92 में आयोजित हुई। बैठक में उपस्थित स्थानीय निवासियों व व्यापारी वर्ग ने बैठक में बतौर मुख्यतिथि शामिल हुए विधानसभा उतरी से आप के उम्मीदवार मदन लाल बग्गा का स्वागत कर वर्ष-2022 के चुनाव में आप को सता सौपने का भरोसा दिलाया।
30 वर्षो से काबिज सता पक्ष के विधायक विकास के रुप में पिछड़े विधानसभा उतरी की दुर्दशा के लिए जिम्मेदार :
बग्गा ने विधानसभा उतरी के विकास के रुप पिछडऩे के लिए मौजूदा कांग्रेसी विधायक को जिम्मेंदार ठहराते हुए कहा कि पिछले तीस वर्षो से सता सुख हासिल करने वाले विधायक ने क्षेत्र के विकास के लिए अपनी तरफ से एक भी प्रौजैक्ट तैयार कर राज्य सरकार व नगर निगम को नही भेजा। नागरिकों के मूल अधिकारों में शामिल सडक़, सीवरेज व स्ट्रीट लाइटों तक की अच्छी व्यव्स्था विधानसभा उतरी में नहीं है। विधायक की कारगुजारी में अपने पुत्र को सरकारी नौकरी दिलवाने के सिवाए कोई और उपलब्धि विधायक के रिपोर्ट कार्ड में शामिल नहीं है। अब की बार इस क्षेत्र की जनता ने चुनावी मैदान में उतरने पर विधायक से पिछले 30 वर्ष में करवाए विकास का लेखा-जोखा मांगने का मन बना लिया है।
आप के यूथ विंग अध्यक्ष जे.के डाबर ने कहा कि अब युवा वर्ग जागरुक हो चुका है। आगामी चुनाव में अब जुमलेबाजों के झांसे में आने की बजाए लोग कुछ कर दिखाने वाली पार्टी के उम्मीदवारों को ही वोट देकर विधानसभा में भेजेगी। इस अवसर पर अशोक मिंटू,रोहित गुप्ता,रिक्की कपूर, सोनू, मल्हौत्रा जी,अश्वनी भक्कू, चेतन धीर,रमन अग्रवाल,सोनू मरवाहा व अन्य भी उपस्थित थे ।

 

96230cookie-checkवार्ड-92 में यूथ विंग अध्यक्ष जे.के डाबर की अध्यक्षता में  बैठक  हुई आयोजित
error: Content is protected !!