December 22, 2024

Loading

चढ़त पंजाब दी
लुधियाना ,(सत पाल  सोनी/रवि वर्मा) –  शुक्रवार की शाम को गन प्वाइंट पर मिलरगंज के नजदीक किस्मत कांप्लेक्स में की गई 35 लाख की लूट का मामला लुधियाना पुलिस की ओर से 12 घंटे के भीतर सुलझा लिया गया है। इस पूरे मामले में लुधियाना के नए पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने प्रेसवार्ता करते बताया कि लुट की घटना की जानकारी मिलते ही डीसीपी सिमरतपाल सिंह,एडीसीपी रुपिंदर कौर भट्टी,एसीपी मनदीप सिंह व् सीआई ए -1 के हैड हरमिंदर सिंह मौके पर पहूँचे व् जाँच शुरू की।पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने प्रेसवार्ता करते बताया कि गगनदीप सिंह जो की किस्मत कांपेक्स स्थित गोलड का काम करने वाले दीपक आंनद के पास बतौर बाउंसर काम करता था । गगनदीप सिंह को यहां नौकरी भी 32 बोर के पिस्टल के चलते दी गई थी। इस लूट के दो अन्य आरोपी जिनमें गगनदीप सिंह का रिशतेदार सतनाम सैंडी और संदीप सीपा शामिल थे। पुलिस के अनुसार सतनाम सैंडी एक जिम में जाया करता था और यही पर सैंडी की मुलाकात संदीप सीपा से हुई थी। गगनदीप सिंह ने अपने रिश्तेदार सतनाम सैंडी को बताया कि जहां वो काम करता हैं, वहां काफी कैश बगैरा आता है जिस पर सतनाम सैंडी ने संदीप सीपा से बात कर लूट की पूरी प्लानिंग की और इसके लिए पूरे 20 दिन लगे। पूरी प्लानिंग के मुताबिक कल शाम में सतनाम सैंडी और संदीप सीपा लूट को मोटरसाइकिल में आए और खिलौना पिस्टल दिखा कर दीपक आनंद के आफिस से इस पूरी डकैती को अंजाम देते हुए फरार हो गए।
इस मामले में पुलिस की ओर से सभी तीन आरोपियों को विभिन्न जगहों से गिरफतार कर लिया है। इस पूरे मामले में पुलिस की ओर से तीन युवकों को गिरफतार किया गया है। जिनमें गगनदीप सिंह, सतनाम सिंह उर्फ सैंडी और संदीप सीपा शामिल है। इस पूरे मामले का मास्टर माइंड गगनदीप सिंह था, जो किस्मत कांपलेक्स स्थित दीपक आंनद जो कि गोल्ड का काम करता है, में बतौर बाउंसर काम करता था और उसी ने अपने रिश्तेदार सतनाम सैंडी के साथ मिलकर इस डकैती को अंजाम दिया था। पुलिस के अनुसार गगनदीप सिंह के पास से एक 32 बोर का लाईसेंसी पिस्टल बरामद हुआ है और इसी के सहारे उसे दीपक आनंद के पास बाउंसर की जॉब मिली थी। लुट की रकम के 25 लाख सतनाम सिंह,व् बाकी के 10 लाख संदीप सिंह से ओर घटना में इस्तेमाल किया गया मोटर साइकिल बरामद कर लिए हैं।लुधियाना पुलिस की इस बड़ी कामयाबी में क्राइम ब्रांच-1 का बड़ा योगदान रहा। सभी आरोपियों को अब पुलिस रिमांड के लिए कोर्ट में पेश किया जाएगा।
83790cookie-check12 घंटे में सुलझाया लुधियाना पुलिस ने किस्मत कांप्लेक्स में की गई 35 लाख की लूट का मामला
error: Content is protected !!