November 21, 2024

Loading

चढ़त पंजाब दी

जालंधर ( विशाल शर्मा ) : विश्व मानव अधिकार परिषद की ओर से पंजाब टीम द्वारा विशेष मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमें वूमेन सेल के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरती राजपूत ने विशेष रूप में शिरकत की। मीटिंग में पंजाब के अलग-अलग शहरों से संस्था के साथ जुड़े पदाधिकारियों ने भाग लिया जिसमें सभी ने अपने अपने विचार रखे कि संस्था के 95 लोगों की मदद के लिए जगह-जगह पर कैंप लगाया जाए।आरती राजपूत ने कहा कि जिन लोगों के साथ अन्याय अत्याचार होता है उनको इंसाफ दिलाया जाए वह जो लोग लोगों के साथ धोखाधड़ी जालसाजी करते हैं उनके खिलाफ लोगों को जागरूक किया जाए कि किस तरह धोखेबाज लोगों से बचा जा सके।

संस्था के मेंबर सुरेंद्र  का जालंधर टीम से प्रमोशन करके उनको पंजाब टीम में लिया गया। संस्था के पंजाब प्रधान अश्विनी कुमार ने इस पूरी मीटिंग की अध्यक्षता की और कहा कि जिस तरह आज की मीटिंग में सभी पदाधिकारियों ने पहुंचकर मीटिंग को सफलता प्रदान की है वह अपने विचार रखें और अपने अपने क्षेत्रों में जिस जिस तरह से समाज के कल्याण के लिए कार्य कर रहे हैं आने वाले समय में संस्था समाज के कल्याण कार्यों में इससे भी बढ़कर अपना सहयोग देगी ।इस मौके पर संस्था के पंजाब मीडिया प्रमुख विशाल शर्मा, सुरिंदर कुमार, आरती कपूर, इंद्रजीत चावला, रुपेश जी (अमृतसर), सुरेंद्र, जसविंदर जी, गुरविंदर जी( पटियाला), सिमरनजीत, एडवोकेट मायन, रजनी, विनय, गुरिंदर, करमजीत, दलजीत सिंह, राजेंद्र जी उपस्थित थे।
#For any kind of News and advertisement contact us on   980-345-0601
121630cookie-check लोगो की मदद के लिए समय समय पर लगायेगे जागरूक कैंप : आरती राजपूत
error: Content is protected !!