October 12, 2024

Loading

सुखचैन मेहरा

चढ़त पंजाब दी

लुधियाना -आपदा मित्र परियोजना तहत ट्रेनरों द्वारा दी गई ट्रेनिंग में वालंटियर्स को विभिन्न तकनीक द्वारा प्रशिक्षित किया गया।सैशन दौरान वालंटियर्स द्वारा कुदरती आपदा से निपटने के लिये ट्रेनरों के समक्ष डेमो कर सिखाई तकनीक दिखाई गई।समापन कार्यक्रम में एसडीएम कोहली,कालेज प्रिंसिपल तनवीर लिखारी,सिविल डिफैंस चीफ वार्डन गुरचरण सिंह व अन्य मेहमान शामिल हुये।जहां आये मेहमानों का स्वागत बड़े शानदार ढंग से किया गया।एसडीएम कोहली व चीफ वार्डन गुरचरण सिंह को बुक्के देकर सन्मानित किया गया।इस अवसर पर प्रो.जे.एस.भाटिया ने बताया कुदरती व अन्य आपदा में लोगों की सेवा के लिये वालंटियर तैयार किये गए है।इस उपरांत वालंटियर को सिखलाई सर्टिफिकेट व आईकार्ड वितरित किये गए।स्टेज पर वालंटियर्स द्वारा आपदा मित्र ट्रेनरों का विशेष धन्यवाद किया गया।प्रोग्राम दौरान स्टेज पर वालंटियर्स द्वारा सिखलाई समापन समय रंगारंग कार्यक्रम पेश कर आये मेहमानों का मन मोह लिया गया।

इस अवसर पर चीफ वार्डन गुरचरण सिंह,डिप्टी चीफ वार्डन राज कुमार कश्यप, डीविजन वार्डन बी.एस.ठाकुर,डीविजन वार्डन सुदर्शन खन्ना,चरणजीत सिंह,दर्शन लाल,एडवोकेट परमजीत कपूर,भूपिंदर सिंह,जोगिंदर सिंह,अमरजीत सिंह भट्टी,आपदा मित्र से संजीव कुमार,गुलशन हीरा कुआर्डिनेटर,योगेश जूनिआल, दीक्षांत,स्टेमिन तुला,अंकुर शर्मा,प्रतिष्ठा शर्मा,अंशुल,योगेश शर्मा,सुनील जरियाल,काव्या शर्मा व अन्य शामिल हुये।

 

#For any kind of News and advertisment contact us on 9803 -450-601

  #Kindly LIke,Share & Subscribe our News Portal://charhatpunjabdi.com 

145980cookie-checkआपदा मित्र परियोजना तहत ट्रेनरों द्वारा दी गई ट्रेनिंग में वालंटियर्स को विभिन्न तकनीक द्वारा प्रशिक्षित किया
error: Content is protected !!