April 26, 2024

Loading

चढ़त पंजाब दी
लुधियाना,(सत पाल  सोनी/ रवि वर्मा ) :आज लुधियाना के कश्मीर नगर, विश्वकर्मा कॉलोनी, इंडस्ट्रियल एरिया ए और वार्ड नं 36 डाबा रोड, विश्वकर्मा पार्क,  जैमल सिंह रोड के इलावा शहर के अलग अलग स्थानो पर विश्वकर्मा दिवस नाया गया जिसमे श्री अश्वनी कुमार शर्मा अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी लुधियाना (शहरी ) और कमलजीत सिंह कड़वल मुख्य मेहमान के रूप में शामिल हुए।

अश्वनी शर्मा  ने कहा कि सनातन धर्म के लोग और सभी वर्ग के कामगार भगवान विश्वकर्मा जी के जन्मदिवस को त्यौहार के रूप में मनाते है, शास्त्रों मे विश्वकर्मा जी को भगवान शिव का अवतार माना जाता है । विश्वकर्मा जी को दुनिया में सबसे पहले वास्तुकार और इंजीनिरिंग की उपाधि दी गई है, और हाथ का काम करने वाले सभी कारीगर भगवान विश्वकर्मा जी की पूजा कर अपनी सुखसमृद्धि और कार्य बढ़ोतरी की कामना करते है।
सभी देशवासियो को हर एक कारीगर को पूरा पूरा सन्मान देना चाहिए, जिनकी मेहनत और लगन से आज लुधियाना का नाम और देश के बने माल से पूरे विशव में डंका बजता है।
89710cookie-checkशहर के अलग अलग स्थानो पर मनाया गया विश्वकर्मा दिवस
error: Content is protected !!