चढ़त पंजाब दी
लुधियाना,(सत पाल सोनी/रवि वर्मा):त्रिकाल दर्शी,रामायण रचायता,लवकुश पालनहार,सीता रक्षक भगवान वाल्मीकि जी महाराज के पवित्र प्रकट दिवस के सम्बन्ध में सजायी जाने वाली विशाल शोभा यात्रा की तैयारियाँ संबधी आज फ़िरोज़पुर रोड स्थित सर्कट हाऊस में समूह वाल्मीकि समाज,बाबा साहब दलित फोर्स पंजाब,भारतीय वाल्मीकि आदि धर्म समाज की तरफ से संयुक्त प्रैस कान्फ़्रेंस का आयोजन किया गया।
प्रैस कान्फ़्रेंस दौरान अजयपाल दिसावर ,डा विजय दिसावर ,राजेंद्र हंस,विपन कल्याण और जितेंद्र वैरायटी ने संयुक्त तौर पर जानकारी सांझी करते हुए कहा कि समस्त भारत में भगवान वाल्मीकि जी महाराज का पवित्र प्रकट दिवस वाल्मीकि भाईचारे की तरफ से पूर्ण सत्कार व खुशियों के साथ मनाया जाता है। महानगर में भी हर साल की तरह इस बार भी पूरे हर्षोउल्लास के साथ पवित्र प्रकट दिवस मनाया जायेगा।
शोभा यात्रा में अलग -अलग ख़ूबसूरत समाज सुधार का सन्देश देती झांकी होंगी मुख्य आकर्षण का केंद्र
उन्होंने बताया कि इस वर्ष प्रकट दिवस के सम्बन्ध में आगामी 17 अक्तूबर को विशाल शोभा यात्रा छावनी मोहल्ला से दोपहर के समय पर निकाली जायेगी जिस में अलग -अलग ख़ूबसूरत समाज का मार्ग दर्शन करती झाँकियाँ मुख्य आकर्षण का केंद्र होंगी। भगवान वाल्मीकि जी महाराज के पवित्र रथ के अतिरिक्त अन्य झांकियों के माध्यम से सामाजिक बुराईयों से दूर रहने का संदेश और देश समाज की तरक्की की प्रेरणा देते झांकी आकर्षण का केंद्र बनेगी।
उक्त नेताओं ने बताया कि निकाली जाने वाली विशाल शोभा यात्रा छावनी मोहल्ला से शुरू होकर माता रानी चौंक,घंटा घर चौंक,चौड़ा बाज़ार से होती हुई घाटी मोहल्ला जाकर समाप्त होगी। उन्होंने बताया कि शोभा यात्रा को समूह लुधियाना निवासियों की तरफ से हर साल भरपूर समर्थन मिलता है और इस बार भी पूर्ण सहयोग -समर्थन मिलेगा। इस शोभा यात्रा में अकेला वालमीकन समाज ही नहीं बल्कि हरेक धर्म और जाति के लोग बड़ी संख्या में शामिल होंगे। इस मौके अन्यों के अतिरिक्त मनोज सहोता,संजीव गिल (खंडू),जतिन्दर आद्या,पप्पा बत्रा,विनोद इकलव्या,शमशेर ग्रेवाल,राजेश गागट,राजवीर सिंह,प्रिंस जमालपुरिया,विजय बलवान,कुछ हुन्दल,जतिन्दर बाली,लक्की नाहर,धर्मेंद्र डाबा,अब्दुल दाता,सोमनाथ बाली,संजीव बिट्टू,जगन्नाथ (चाचा),सोनू धवन,बसंत थरीके,मनजीत सिंह,रजिन्दर सरवट्टे,दलीप कुमार,सुशील रत्ती,राकेश चंडालिया,हैपी अटवाल,चौधरी चरनदास,राजवीर आदि उपस्थित थे।
868900cookie-checkभगवान वाल्मीकि जी प्रकट दिवस संबधी 17 अक्तूबर को छावनी मोहल्ला से निकाली जायेगी विशाल शोभा यात्रा