May 6, 2024

Loading

सत पाल सोनी
चढ़त पंजाब दी
लुधियाना- विधायक चौधरी मदन लाल बग्गा के नेतृत्व में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत स्मार्ट राशन कार्ड योजना के पात्र हितग्राहियों को गेहूं का नि:शुल्क वितरण विधानसभा क्षेत्र उत्तरी लुधियाना के सभी डिपुओं पर ई-पॉज मशीनों के माध्यम से शुरू किया गया । इस मौके पर आम आदमी पार्टी के युवा नेता अमन बग्गा सहित पूरी टीम मौजूद रही।
उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा जारी कोटा एवं निर्देशों के दृष्टिगत प्रत्येक पात्र हितग्राही का देय गेहूँ अवमुक्त किया जा रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि ‘आप’ लाभार्थियों को कोटे का एक-एक दाना उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है ।
इस मौके पर उन्होंने क्षेत्रवासियों की समस्याओं को भी सुना और मौके पर ही उनका समाधान किया। उन्होंने कहा कि गेहूं वितरण में किसी भी प्रकार की चूक बर्दाश्त नहीं की जाएगी और आवश्यकता पड़ने पर इसे वरिष्ठ अधिकारियों के संज्ञान में लाकर तत्काल कार्रवाई की जाएगी।
# Contact us for News and advertisement contact us on   980-345-0601
Kindly Like,Share & Subscribe http://charhatpunjabdi.com
153280cookie-checkविधायक चौधरी मदन लाल बग्गा के नेतृत्व में विधानसभा क्षेत्र के सभी डिपो पर सुचारू रूप से गेहूं वितरण की प्रक्रिया शुरू 
error: Content is protected !!