Categories Hindi NewsOrderRAILWAY NEWSShifting News

लुधियाना रेलवे स्टेशन जनशताब्दी, गरीब रथ सहित नहीं रूकेंगी 22

Loading

देव सहगल
चढ़त पंजाब दी
लुधियाना, 05 –  रेल प्रशासन ने जानकारी देते हुए बताया है कि जून महीने से रेलवे स्टेशन लुधियाना पर अप और डाउन की 22 यात्री ट्रेनों का स्टापेज बदला जाएगा। दरअसल, यह बदलाव स्टेशन का नवीनीकरण किए जाने की वजह से किया जा रहा है। ऐसे में ट्रेनों को लुधियाना स्टेशन के बजाय ढंडारी स्टेशन पर रोकने की योजना तैयार की गई है।
उत्तर रेलवे ने स्टापेज बदलने के कार्य को तीन चरणों में बांटा है। इससे स्टेशन पर यात्रियों की भीड़ कम होगी। पहले चरण में 15 जून से पांच, दूसरे चरण में 20 जून से पांच और तीसरे चरण में पहली जुलाई से 12 यात्री ट्रेनों को लुधियाना के बजाय ढंडारी स्टेशन पर स्टॉपेज दिया जाएगा। ट्रेनों के स्टापेज और समयसारिणी में बदलाव के आदेश जारी होने के बाद ढंडारी स्टेशन पर यात्री सुविधाओं को दुरुस्त करने का कार्य भी शुरू हो चुका है।
ये ट्रेनें जून महीने के मध्य से पहले चरण में की जा रही है शिफ्ट:12054 जनशताब्दी एक्सप्रेस,14618 जनसेवा एक्सप्रेस,22552 अंत्योदय एक्सप्रेस,12408 कर्मभूमि एक्सप्रेस,15212 जननायक एक्सप्रेस।ये ट्रेनें जून महीने के दूसरे चरण में होंगी शिफ्ट:12204 गरीब रथ एक्सप्रेस,12498 शान-ए-पंजाब एक्सप्रेस,22430 पठानकोट-दिल्ली एक्सप्रेस,14650 सरयू-यमुना एक्सप्रेस ,14674 शहीद एक्सप्रेस।ये ट्रेनें पहली जुलाई से होंगी शिफ्ट:12460 अमृतसर-नई दिल्ली एक्सप्रेस,18102 जम्मू तवी-टाटानगर एक्सप्रेस,19326 अमृतसर-इंदौर एक्सप्रेस,18104 जलियांवाला बाग एक्सप्रेस,13308 गंगा सतलुज एक्सप्रेस,18238 छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस,13006 अमृतसर-हावड़ा मेल,15708 कटिहार एक्सप्रेस,15656 कामख्या एक्सप्रेस,12332 हिमगिरी एक्सप्रेस,13152 कोलकाता एक्सप्रेस,12238 बेगमपुरा एक्सप्रेस।
# Contact us for News and advertisement contact us on   980-345-0601
Kindly Like,Share & Subscribe https://charhatpunjabdi.com
153230cookie-checkलुधियाना रेलवे स्टेशन जनशताब्दी, गरीब रथ सहित नहीं रूकेंगी 22
[email protected]

DISCLAIMER: Charhat Punjab di: Editor does not takes responsibility for any news/video/article published, only Reporter/Writer will be responsible for his/her news or article. Any dispute if arrises shall be settled at Ludhiana jurisdiction only. Sat Pal Soni (Editor)