चढ़त पंजाब दी
रामपुरा फूल, ( प्रदीप शर्मा ) : मेडिकल में दाखिले के लिए देश में आयोजित की गई नीट 2022 परीक्षा में रामपुरा फूल के दो जुडवां भाईयों ने अच्छे रैंक के साथ सफलता हासिल कर शहर का नाम रोशन किया है।
डाक्टर मालती सिंगता एवं डाः सुरेन्द्र अग्रवाल के बेटे इशांत अग्रवाल ने नीट परीक्षा में 720 नंबरों में से 665 नंबर हासिल कर आल इंडिया 2096 रैंक हासिल किया है। जबकि उसके जुडवा भाई आर्यन अग्रवाल ने 660 नंबर हासिल कर 2700वां रैंक हासिल किया है। गौरतलब है कि इस प्रतियोगिता में 18 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स ने भाग लिया था।
दोनों भाई शार्प ब्रेन एजुकेशन के स्टूडेंट रहे है। उनके अनुसार अबेक्स ट्रेनिंग के साथ-साथ नीट परीक्षा से पहले शार्प ब्रेनस के स्कोर मोर मार्कस कोर्स से भी उन्हें स्ट्रेस को कम करने एवं माइंड को फोकस रखने में काफी सहायता मिली।
#For any kind of News and advertisment contact us on 980-345-0601
1278100cookie-check रामपुरा फूल के दो जुडवां भाईयों ने नीट 2022 के परीक्षा में मारी बाजी