April 25, 2024

Loading

लुधियाना, 31 मई (सत पाल  सोनी ) : विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष में चैयरमैन राम गोपाल  और सचिव पुनीत खन्ना  के नेतृत्व में हरियावल पंजाब पर्यावरण संरक्षण अभियान के तहत रविवार को पोलीटेकनीक कालेज के बाहर , ऋषि नगर, एबिस रोड पर नए लगाए गए पौधों की सुरक्षा के मद्देनजर ट्री गार्ड लगा कर पर्यावरण संरक्षण कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। हरियावल पंजाब अभियान के जिला संयोजक राजेश राय ढांडा ने बताया कि विश्व पर्यावरण दिवस 5 जून को मनाया जाएगा। इस अभियान के तहत पर्यावरण संरक्षण को लेकर वृक्ष लगाने, पानी बचाने, हर प्रकार का प्रदूषण समाप्त करने, स्वचछता  बनाए रखने के लिए हर संभव प्रयास किये जा रहे है । इसके तहत समाज के हर तबके को साथ जोड़ कर पर्यावरण संरक्षण की अवधारणा को रोजमर्रा की जिंदगी के साथ जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है ताकि इस धरती पर उपलब्ध सभी प्राकृतिक संसाधनों को प्राकृतिक रूप से सरंक्षित किया जा सके और किसी तरह का भी प्रदूषण न फैलाया जा सके । इस मौके पर कौंसलर मनिदर कौर घुम्मन ने भी विशेष योगदान दिया ।

इस से पहले, जिला संयोजक राजेश राय ढांडा और जिला सह संयोजक हर्ष गर्ग ने जिला कार्यकारिणी के साथ आनलाइन बैठक करके पर्यावरण संरक्षण को लेकर जिले में किए जाने वाले कार्यों के बारे में विस्तार से चर्चा की । उन्होंने आने वाले दिनों में “पर्यावरण प्रहरी” योजना के तहत पर्यावरण संरक्षण कार्यकर्ताओं को पर्यावरण संरक्षण से संबंधित जानकारी दी जाएगी। इस के तहत बताया जाएगा कि किस तरह से घरों को पर्यावरण संरक्षण के मुताबिक तैयार करके पर्यावरण की संभाल की जा सकती है। वहीं, समाज के सभी तबकों को पर्व सरंक्षण अभियान के तहत जोड़ कर पर्यावरण संरक्षण के विभिन्न आयामों पर कार्य किया जाएगा। जिसके तहत सभी को अधिक से अधिक पेड़ लगाने, पानी बचाने, प्रदूषण समाप्त करने, घरों में कचरे का उपयोग खाद बनाने में करके जीरो कचरा उत्पन्न करने, घर में उपयोगी पौधे उगा कर किचन गार्डन बनाने, पक्षियों के लिए घरों में अन्न जल आदि उपलब्ध करवाना, प्लास्टिक का प्रयोग न करना, ऊर्जा सरंक्षण जैसे कार्य करने के लिए प्रोत्साहित करना है। बेहतर पर्यावरण संरक्षण करने वाले घरों को किए गए कार्यों के आधार पर बकायदा स्टार रेंटिंग दी जाएगी । इस मौके पर सराभा जिला हरयावल पंजाब के संयोजक राजेश राए ढांडा, सह संयोजक हर्ष गर्ग , सह-संयोजक राजन जी, सह-संयोजक- गुलाब जी, शिक्षण संस्थान प्रमुख  कमल जी, स्वयंसेवी संगठन प्रमुख नवनीत जी , प्रचार एवं मीडिया प्रमुख कृष्ण गोपाल शर्मा, ग्राम प्रमुख बलविंदर सैनी, बिट्टू बग्गा,सुनील मानिकटाला समेत काफी गिनती में पर्यावरण संरक्षण कार्यकर्ता मौजूद थे।

59700cookie-checkहरियावल पंजाब के तहत ट्री गार्ड लगा कर पर्यावरण संरक्षण कार्यक्रम का शुभारम्भ
error: Content is protected !!