October 12, 2024

Loading

चढ़त पंजाब दी
लुधियाना,(रिंकू सिद्धड़)-लुधियाना सिटीजन काउंसिल की ओर  से परिवारिक मिलन समारोह का आयोजन गज रिट्रीट होशियारपुर में चेयरमैन दर्शन अरोड़ा की अध्यक्षता में किया गया।इस मौके कौंसिल की ओर से किए जा रहे समाज सेवा के कार्यों पर भी विचार विमर्श किया गया। चेयरमैन दर्शन अरोड़ा ने बताया कि काउंसिल का एकमात्र उद्देश्य देश हित के लिए कार्य करते हुए जरूरतमंद व असहाय लोगो की मदद करना है ताकि देश तरक्की की राह पर अग्रसर हो सके।
परिवारिक मिलन समारोह में अलग अलग गेम्स खेल कर सभी ने खूब  आनंद किया।इस मौके हरकेश मित्तल,अशोक धीर,अशोक कांडा,अमरजीत सिंह, अरनेजा,विकास अरोड़ा, सुखमिंद्र सिंह,आदि उपस्थित रहे।
#For any kind of News and advertisement contact us on   980-345-0601
119220cookie-checkकाउंसिल का एकमात्र उद्देश्य देश हित के लिए कार्य करते:चेयरमैन दर्शन अरोड़ा
error: Content is protected !!