December 22, 2024

Loading

प्रदीप शर्मा 
चढ़त पंजाब दी 
दीनानगर :  देवेसर  गौत्र के जेठेरों की मेला 18 जून रविवार को धारीवाल ढढवां रोड पर स्थित गांव अकलाशपुर में आयोजित  किया जायेगा । प्रवक्ता सतपाल शर्मा नें बताया कि 18 जून को सुबह 7.30 पर हवन यज्ञ किया जायेगा ।यज्ञ को पूर्णाहुति देने के पश्चात 11 बजे संकीर्तन होगा । समापन पर दोपहर दो बजे अटूट लंगर लगाया जायेगा ।
सतपाल शर्मा नें बताया कि पूरा कार्यक्रम कमेटी प्रधान अशोक कुमार शर्मा ,सतपाल शर्मा ,रोशन लाल शर्मा ,अशोक कुमार सुजानपुर ,अजय पटवारी ,गौरव शर्मा सत्री के नेतृत्व में आयोजित किया जायेगा। उन्होंनें बिरादरी बंधुयों से कार्यक्रम में बढचढ कर शामिल होने की अपील की है ।
 
# Contact us for News and advertisement contact us on  
980-345-0601 Kindly Like,Share & Subscribe http://charhatpunjabdi.com
153940cookie-checkदेवेसर  गौत्र मोदगिल के जेठेरों की  मेला 18 जून को
error: Content is protected !!