May 4, 2024

Loading

सत पाल सोनी
चढ़त पंजाब दी
लुधियाना, 17 जून: श्री अमरनाथ यात्रा 1 जुलाई 2023 से शुरू होने जा रही है और इस दौरान यात्रियों के लिए भंडारा संस्थाओं की ओर से भी तैयारियों की शुरुआत कर दी गई है।श्री अमरनाथ यात्रा में पहुंचने वाले श्रद्धालुओं के लिए बीते करीब 17 साल से लंगर का प्रबंध कर रहे श्री हरिओम सेवा मंडल की लुधियाना शाखा श्री महाकाल सेवा मंडल के सहयोग से 18वें विशाल भंडारे के आयोजन हेतु राशन के चार ट्रकों को रवाना किया गया, जिसके साथ सेवा करने वाले 40 सेवादारों का जत्था रवाना हुआ।
इस अवसर पर राशन के ट्रकों को श्रीश्री शेरू दास महाराज, नवजोत सिंह सिद्धू के मीडिया सलाहकार सुरिंदर डल्ला, डा ओपी शर्मा, आम आदमी पार्टी वार्ड नंबर 3 के प्रधान जसविंदर सिंह संधू, जिला भाजपा उपाध्यक्ष लक्की शर्मा द्वारा झंडी दिखाई गई। सुरिंदर डल्ला ने कहा की श्री हरिओम सेवा मंडल की लुधियाना ब्रांच श्री महाकाल सेवा मंडल द्वारा भगवान भोले बाबा के भक्तों हेतु इस विशाल भंडारे की प्रशंसा करते हुए, कहा कि भगवान शिव के भक्तों की सेवा करने से बहुत पुन्य प्राप्त होता है।
भोले बाबा के भक्तों के लिए बालटाल दुमेल मार्ग पर लगाया जाएगा विशेष लंगर:
श्री हरिओम सेवा मंडल के चेयरमैन केके गाबा,प्रधान कृष्ण लाल बांसल ,सचिव पुनीत मित्तल, कर्ण गाबा ने कहा कि संस्था की ओर से श्री अमरनाथ यात्रा के दौरान लगाया जाने वाला यह 18वां विशाल भंडारा जम्मू-कश्मीर सरकार से मान्यता प्राप्त है और इस दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा का विशेष तौर पर ध्यान रखा जाता है। उन्होंने कहा कि श्री अमरनाथ यात्रा शुरू होने के साथ ही 1 जुलाई से बालटाल, दुमेल मार्ग पर विशाल भंडारा शुरू हो जाएगा।चेयरमैन केके गाबा ने बताया कि रवाना किए गए ट्रकों में लंगर के लिए सामान, यात्रियों के ठहरने के लिए टैंट, शैड, राशन व अन्य सामान भेजा गया है। दल में शामिल सभी सेवादार पहले पहुंच लंगर लगाने व यात्रियों के ठहरने को लेकर पूरी व्यवस्था करेंगे। इसके बाद 26 जून को अन्य सेवादार भेजे जाएंगे जो लंगर की सेवा में अपनी ड्यूटी निभाएंगे। उन्होंने बताया कि पूरी यात्रा के दौरान उनके दल की ओर से भोले बाबा के दर्शनों को जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए खाने पीने, रहने, दवा आदि के साथ दूसरी हर सुविधा भी उपलब्ध करवाई जाएगी ताकि किसी भी भक्त को कोई कष्ट न पहुंचे।
इस दौरान अन्य के अलावा, डा सुनील कुमार, दीपक कुमार, गौरव महेंद्रू, वैभव जैन, नरेश कड़वल, सुरेश महेंद्रू, नरेश सरीन, सन्नी सतीजा, प्रेम बत्रा, नितिन भगत, रिशु साहनी, कपिल शर्मा, अभिषेक धामी, जतिंदर दत्ता, सूद साहिब, शिवम शर्मा, सुमित ठुकराल, गौरव प्रजापत, गुलशन, साहिल मल्होत्रा, शिवम बवेजा, वरुण भेजा, प्रिंस, साहिब, आदित्य भी मोजूद रहे।
# Contact us for News and advertisement contact us on   980-345-0601
Kindly Like,Share & Subscribe http://charhatpunjabdi.com
154000cookie-checkश्री अमरनाथ यात्रा में 18वें विशाल भंडारे के लिए यात्रियों के ठहरने के लिए टैंट, शैड, राशन व अन्य सामान के ट्रक रवाना
error: Content is protected !!