चढ़त पंजाब दी
लुधियाना,(सत पाल सोनी ): वरुण देव झूले लाल ख़्वाजा जी वेलफेयर प्रबंधक कमेटी रजि.की तरफ से दरबार ख्वाजा पीर जी सतलुज पुल फिल्लोर का वार्षिक मेला बड़े ही हर्षोल्लास व धूमधाम से कमेटी के अध्यक्ष व गद्दीनशीन बाबा कुलविंदर सिंह ( काला साईं जी )की अध्यक्षता में करवाया गया। प्रसिद्ध एंकर व गायक मोहित खली ने अपने फ़न से सँगतो को निहाल किया।
इस अवसर पर मुख्यातिथि विधायक दलजीत सिंह भोला ग्रेवाल,विधायक मदन लाल बग्गा के सुपुत्र गौरव बग्गा,बाबा दविंदर बिट्टू जी,बाबा करनैल सिंह जी,बाबा अशोक खुशदिल जी,सन्नी बाबा जी,शिवम साईं जी,जैन साईं जी,बाबा मीना शाह जी,मिन्नी बाबा जी, सहित गणमान्यों ने मेले में पहुंच कर हाजिरी लगाई।
गद्दीनशीन बाबा कुलविंदर सिंह जी ने आये हुए मेहमानों को सिरोपा व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। पंजाब के अलग अलग जिलों से प्रसिद्ध सूफी गायक और कब्बालों ने बाबा जी का गुणगान कर सँगतो को निहाल किया। मेले में अटूट लंगर लगाए गए। इस मौके सत्यम ब्लड सेंटर की तरफ से खूनदान कैम्प लगाया गया।इस मौके पर जतिंदर जिंदी,हिम्मत सिंह,गऊ रक्षा दल के प्रधान दर्शन राणा, सुर्दशन खन्ना,डॉ सुनील शर्मा, संदीप सिंह,राहुल, हर्ष कुमार, कर्ण सपरा,सन्नी खुशदिल, पत्रकार कम्बोज सहित भारी संख्या में सँगतो ने हाज़िरी लगवाई।
1144000cookie-checkदरबार ख़्वाजा पीर का वार्षिक मेला बड़ी धूमधाम व हर्षोल्लास से वैसाखी को आयोजित किया गया