April 24, 2024

Loading

चढ़त पंजाब दी
लुधियाना,(ब्यूरो ):तेरापंथ जैन समाज कि धार्मिक एवं सामाजिक महिला विनोद देवी सुराणा उपासिका ज्ञानशाला आंचलिक संयोजिका के परिवार की ओर से महापर्व मकर सक्रांति के पावन दिवस पर चुहरपुर, हैबोवाल की झुग्गी झोपड़ियों में जीवन बसर करने वाले जरूरतमंद परिवारों के लिए के लिए अनाज की व्यवस्था एवं बहुत से अन्य खाने-पीने के सामान परिवार की ओर से वितरण किया गया ।
विनोद देवी सुराणा- विजय राज सुराणा{ महाराजा इंटरनेशनल} ने बताया यह परंपरा पिछले सैंडलो वर्षों से परिवार के बड़े बुजुर्गों से मिले संस्कारों को अपनाते हुए जैसे आप पूरे वर्ष भर में जो भी सामान अपने घर में खाते हो, वह तकरीबन सारा सामान मकर सक्रांति के पावन अवसर पर जरूरतमंद परिवारों को देने के संकल्प को हर वर्ष दोहारा रहे हैं ।
इस बार जैसे आटा हर तरह की दालें, सभी तरह के मसाले, हर तरह की सब्जियां, सभी तरह के फल, मिठाईयां, मेवे, रेवड़ी ,गजक, मूंगफली, नमकीन, बिस्किट, आदि ना जाने कितनी तरह की सामग्री{ 100 से ज्यादा खाने का समान} जरूरतमंद परिवारों को वितरण की गई
इस मौके पर बेटी मीनाक्षी द्वारा एक दिव्यांग महिला को नई सिलाई की मशीन ले कर दी गई जिससे उसके आने वाला जीवन आत्मनिर्भरता बने और कपड़े सीकर अपने जीवन को सार्थक कर पाए। इस मौके पर भगवान महावीर सेवा संस्थान के अध्यक्ष राकेश जैन, रमा जैन, पिंकी सुराणा, पीहू सुराणा, चिराग सुराणा, मीना देवी, आदि अन्य उपस्थित थे। 
99960cookie-checkसुराणा परिवार ने मकर सक्रांति पर जरूरतमंदों परिवारों को दी राशन किट एवं मीनाक्षी ने दी दिव्यांग को सिलाई मशीन
error: Content is protected !!