December 23, 2024

Loading

चढ़त पजांब दी

लुधियाना, (सत पाल सोनी) :  युवा मैत्री संघ (रजि) के प्रधान व समाज सेवी गोल्डी सभरवाल को लोक डाउन के दौरान पुलिस प्रशासन के साथ मिलकर जरूरतमंद लोगों की मदद के मद्देनजर उन्हें पुलिस कमिश्नर कार्यालय में डीसीपी डिटेक्टिव सिम्रतपाल सिंह ढींडसा व हैड क्लर्क गुरदेव सिंह जी द्वारा सन्मानित करके प्रशंसा पत्र दिया गया।

डीसीपी एस पी एस ढींडसा ने कहा गोल्डी सभरवाल जैसे समाज सेवक व अन्य समाज सेवी संस्थाओं ने पुलिस प्रशासन के साथ मिलकर लोगो की बहुत मदद की है जो कि मानवता की सच्ची सेवा है,इसी के मद्देनजर ऐसे समाज सेवको को सीपी ऑफिस द्वारा प्रशंसा पत्र दिए जा रहे है ।

गोल्डी सभरवाल ने पुलिस प्रशासन द्वारा दिये गए इस सन्मान पर उनका धन्यवाद किया व कहा कि वह सदैव ही ऐसे समाज सेवा के कार्य करते रहेंगे । उन्होंने कहा कि सीपी राकेश अग्रवाल व डीसी वरिन्दर शर्मा के द्वारा शहर को कोरोना मुक्त करने  के लिए दिन रात की जा रही मेहनत को देखते हुए युवा मैत्री संघ उनको दिल से सैल्यूट करती है व आभार प्रकट करती है ।

 

62190cookie-checkसमाज सेवी गोल्डी सभरवाल को पुलिस प्रशासन की तरफ़ से दिया गया प्रशंसा पत्र
error: Content is protected !!