April 26, 2024

Loading

चढ़त पजांब दी

लुधियाना ,( सत पाल सोनी ) :आज यहां आज़ाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट  चंद्रशेखर आज़ाद की ओर से पंजाब में पार्टी के मुख्य दफ्तर का उद्घाटन किया गया, इस अवसर पर पार्टी की लीडरशिप और साथीक्षभारी गिनती में शामिल हुए। दफ्तर के उद्घाटन के बाद एक अहम बैठक भी की गई जिसमें लुधियाना में नए लीडरों की नियुक्तियां की गई जिसके तहत धर्मेंद्र घावरी को लुधियाना के 95 वार्डों का प्रधान नियुक्त किया गया। नवीन नवी को विधानसभा क्षेत्र लुधियाना दक्षिण का अध्यक्ष नियुक्त किया गया।इस अवसर पर हाथरस में हुए गैंगरेप और हत्या पीड़िता को इंसाफ दिलवाने के लिए, पोस्ट मैट्रिक स्कोलेशिप घोटाले मामले में केंद्र व राज्य सरकार के खिलाफ, अथवा किसानों को उनका हक दिलवाने के लिए लुधियाना से अमृतसर तक एक विशाल रोष मार्च भी निकाला गया, 12 बजे से लेकर 4:00 बजे तक यह रोष मार्च जारी रहा, इस दौरान सड़कों पर चक्का जाम किया गया और पार्टी के अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद की ओर से एक प्रेस वार्ता का भी आयोजन किया गया।

प्रेस वार्ता में पत्रकारों से बातचीत करते हुए आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद ने कहा के दलितों को समाज में आज कुचला जा रहा है उनके अधिकारों का हनन हो रहा है उन्होंने कहा कि हाथरस में उत्तर प्रदेश की सरकार ने बलात्कार और हत्या जैसे मामले में भी अभी तक आरोपियों को फांसी नहीं चढ़ाया, उन्होंने कहा कि जब वह पीड़ित परिवार को इंसाफ दिलवाने के लिए वहां पहुंचे तो उन पर भी पुलिस की ओर से राजनीतिक इशारे पर मामला दर्ज कर लिया गया जोकि लोकतंत्र का हनन है। आज पंजाब के किसानों के साथ जो हो रहा है वह गरीब वर्ग दलितों और मजदूरों के साथ होता आ रहा है जिसके खिलाफ उनको आवाज उठानी पड़ी है, उन्होंने कहा कि दलितों कि आने वाली पीढ़ी अपने अधिकारों के प्रति जागरूक ना हो जाए इसकी वजह से सरकारों की ओर से पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप घोटाला तक कर डाला जिसकी वजह से दलित छात्रों का बड़ा नुकसान हो रहा है, उन्होंने कहा कि सत्ता पर काबिज सरकारें अपना काम करने में विफल है और उनको जगाने के लिए ही आज आजाद समाज पार्टी गरीबों की आवाज़ बन रही है।

 

इस अवसर पर पार्टी के पंजाब अध्यक्ष  राजेश कुमार लवली ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ आज यह हल्ला बोला गया है जिसमें भीम आर्मी और संत समाज भी शामिल हुआ है। उन्होंने कहा कि आज दलित वर्ग के साथ जो सलूक हो रहा है वह ना काबिले बर्दाश्त है, उन्होंने कहा कि सत्ता पर काबिज राजनेता समाज में दबे कुचले वर्ग का विकास करने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखा रहे, उधर पूर्व विधायक रह चुके शिंगारा राम सहुंगडा ने कहा कि आगामी पंजाब विधानसभा चुनाव में पार्टी हिस्सा लेकर गरीबों दलितों और पिछड़े वर्ग की आवाज बनकर उभेरेगी।

इस अवसर पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट चंद्रशेखर आजाद के साथ प्रदेश अध्यक्ष राजीव कुमार लवली, पंजाब इंचार्ज शिंगारा राम, राज्य के उप प्रधान एडवोकेट इंदरजीत सिंह, दिल्ली के अध्यक्ष हिमांशु वाल्मीकि, हरियाणा के अध्यक्ष कमल बराड़ा, भीम आर्मी पंजाब के अध्यक्ष बलबीर गरचा, गिन्नी माही, हरिंदर धुरी जिला अध्यक्ष संगरूर, कुलवंत सिंह नाभा जिला अध्यक्ष पटियाला, डॉ. रविन्द्र सरोए, तालिब खान, रणजीत दुगरी, चंदन दुगरी जगजीत सिंह सिउड़ा, प्रगट सिंह ग्रेवाल, अध्यक्ष प्रोफ मोहन सिंह फाऊंडेशन, गुरनाम सिंह धारीवाल, एडवोकेट राहुल सिंह चीमा, कुंवर जगबीर, विपिन कल्याण, रवि अटवाल, विनोद एकलव्य, रवि राव, वेदांत, राहुल अश्विनी के साथ अन्य पार्टी लीडर और वर्कर भी शामिल हुए।

62130cookie-checkआज़ाद समाज पार्टी के पंजाब मुख्य दफ्तर का लुधियाना में राष्ट्रीय अध्यक्ष  चंद्रशेखर आजाद ने किया उद्घाटन
error: Content is protected !!