Share on Google+
Share on Tumblr
Share on Pinterest
Share on LinkedIn
Share on Reddit
Share on XING
Share on WhatsApp
Share on Hacker News
Share on VK
Share on Telegram
March 18, 2025 5:02:39 AM

Loading

 लुधियाना  8 मई (सुखचैन मेहरा):  कोरोना की रोकथाम के मद्देनजर सतर्कता से ड्यूटी निभा रहे कोरोना वॉरियर्स, जिनमें बीते दिनों एसीपी नार्थ स्वर्गीय अनिल कोहली जिनकी कोरोना की चपेट में आने से मृत्यु हो गई थी उनके संपर्क में आए कई अधिकारियों को क्वॉरेंटाइन किया गया था और कुछ करोना की चपेट में गए थे, जिनमें बस्ती जोधेवाल की सब इंस्पेक्टर अर्शप्रीत कौर ग्रेवाल भी शामिल थी अर्शप्रीत कौर ग्रेवाल  उपचार के दौरान डीएमसी हॉस्पिटल दाखिल थी ।अर्शप्रीत कौर ग्रेवाल करोना से जंग जीतकर आज स्वास्थ्य रूप से तंदुरुस्त होने में पूर्ण सफल हो गई है, जिन्हें हॉस्पिटल मैनेजमेंट की तरफ से आज घर जाने के लिए हस्पताल के डॉक्टरों की तरफ से छुट्टी दे दी गई है

अर्शप्रीत कौर ग्रेवाल की छुट्टी की खबर सुनते पुलिस प्रशासन में उमंग की लहर दिखाई दे रही है, जिसके चलते उनको छुट्टी करवाने और उनके वापसी आगमन के लिए पुलिस प्रशासन के उच्च अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर उन्हें हौसला अफजाई की। जिनमें विशेष तौर पर एडीसीपी डॉक्टर सचिन गुप्ता, एसीपी जतिंद्र सिंह, डिवीजन नंबर आठ प्रभारी इंस्पेक्टर जरनैल सिंह और डीएमसी चौकी इंचार्ज सुखदीप सिंह संधू सहित अन्य पुलिस अधिकारियों ने पहुंचकर उनको कोरोना से जंग जीतकर एवं तंदरुस्त होकर वापस आने के लिए हौसला अफजाई की साथ ही उन्हे फूलों का गुलदस्ता देकर उनका मान बढ़ाया ।

58330cookie-checkकोरोना से जंग लड़ रही एस्एचओ अर्शप्रीत कौर जीती , हॉस्पिटल से छुट्टी मिली
error: Content is protected !!