April 24, 2024

Loading

लुधियाना, 23 मई (सत पाल  सोनी ) : शिवसेना हिंदुस्तान के राष्ट्रीय प्रमुख माननीय पवन गुप्ता के दिशा निर्देशों पर प्रदेश स्तर के नेताओं की अहम बैठक पंजाब प्रदेश प्रवक्ता चन्द्रकान्त चड्ढा व् प्रदेश संगठन मंत्री चन्द्र कालड़ा की देखरेख में लुधियाना के गिल रोड स्थित कार्यालय में आयोजित की गई।बैठक में शिवसेना हिंदुस्तान के राष्ट्रीय महासचिव कृष्ण शर्मा,पंजाब प्रधान भारती आंगरा व् कार्यकारी पंजाब प्रमुख संजीव देम विशेष रूप से शामिल हुए।

मीडियाकर्मियों से बातचीत के दौरान शिवसेना हिन्दुस्तान के सीनियर नेताओं कृष्ण शर्मा,भारती आंगरा,संजीव देम व् चन्द्रकान्त चड्ढा ने कहा कि वैष्विक महामारी कोविड 19 कोरोना वायरस से पिछले 60 दिनों से भी ज्यादा समय से लड़ी जा रही जंग के बाद लॉकडाउन खोलने पर पंजाब सरकार द्वारा मन्दिरों को खोलने,धार्मिक समागम जागरण,भजन संध्या करवाने के आदेश जारी करना बेहद अफसोसजनक है।उपरोक्त नेताओं ने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा अन्य सभी अदायरों को खोलने पर उन्हें कोई ऐतराज नहीं किन्तु मन्दिर परिसर खोलना लोगों की धार्मिक भावनाओं के साथ खिलवाड़ करने जैसा है।इसीलिए पंजाब सरकार कोविड 19 की सभी हिदायतों की पालना करने के साथ साथ सोशल डिस्टेंसिंग को यकीनी बनवाने के आदेशों पर मन्दिर परिसर खोलने,धार्मिक समागम,जागरण व् भजन संध्या करवाने की अनुमति जारी करे।उक्त नेताओं ने जानकारी देते हुए बताया कि इसी सम्बन्ध में शिवसेना हिंदुस्तान के राष्ट्रीय अध्यक्ष पवन गुप्ता के दिशा निर्देशों पर पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा 26 मई को पंजाब के सभी जिलों में मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह के नाम मांगपत्र सौंपा जाएगा।

59210cookie-checkकोविड 19 की सभी हिदायतों के साथ मन्दिर खोलने के आदेश जारी करे सरकार-शिवसेना हिंदुस्तान
error: Content is protected !!