October 12, 2024

Loading

 चढ़त पंजाब दी
लुधियाना , (सत पाल सोनी) -बाबा गणपति सेवा संघ के तत्वावधान में चल रहे  31वें राज्यस्तरीय गणपति महोत्सव चौथे दिन मे प्रवेश कर गया। जनकपुरी में रिद्धि सिद्ध पंडाल मे विराजमान पंजाब के राजा सिद्धि विनायक गणपति की शिव स्वरूप झलक बाली मूर्ति भक्तों के लिए मुख्य आकर्षण का केन्द्र बानी हुई है जिसके दर्शनों को उमड़ रही भक्तों की भारी भीड़ का लड्डुओं का भोग चढ़ाने के लिए भक्तों का ताता लगा रहता है।

शानिवार को चौथे पंजाब के राजा गणपति जी के दरबार मे पहुंचे लुधियाना श्री राम पार्क , सिवल लाइन , श्री राम शरणम के संत अश्वनी बेदी, रेखा बेदी,प्रदीप अग्रवाल, रिचा अग्रवाल के परिवार ने पूजन कर गणपति बप्पा के चरणों मे नतमस्तक हो कर फल फूल वस्त्र व पुष्प मालाएं अर्पित कर लड्डुओं का भोग लगाया और आरती की।
इस अवसर संत अश्वनी बेदी ने कहा कि बाबा गणति सेवा संघ ने और पंजाब के लोकमान्य तिलक हरीश बेदी ने लोगों  के सदा धर्म के साथ जोड़ने का काम किया है । धर्म प्रति जागृति ही सब से बड़ी देश सेवा है । उनके पुत्र हनी बेदी उनके द्धारा शुरू की गई सेवा को आगे ले जा रहे है ।शुभ कार्य मनुष्य को करते रहना चाहिए। धर्म से ही मनुष्य महान होता है जो धर्म को छोड़ देता है धर्म उसको छोड़ देता है।

रात्रि काल भजन सध्या आरती मे  प्रसिद्ध धार्मिक गायक अमित धर्मकोटी  ने  गणपति दरबार बड़ा ही सोना है । गणपति तू देव है नियारा तुझे पूजे संसार सारा आदि भजनों को गाकर श्रद्धालुओं को झूमने पर मजबूर कर दिया। गणपति जी की महा आरती मे भारतीय जनता पार्टी के पंजाब के प्रवक्ता ऐडवोकेट अनील सरीन,सुमन वर्मा, रमेश जैन बिटटा,केशव गुप्ता, रजेश भनोट,मुकेश गोतम,शाम चौपड़ा,बजरंग चौहान,, तरूण बेदी पवन गर्ग,अनील बेदी सोनू भारद्धाज, दीपक गुप्ता, गोगा बंसल ,कालू बंसल,प्रदीप बेदी, राकेश धवन,नीलम धवन,गीतू बेदी लक्ष्मी बेदी, रेनू बेदीआदि भारी सख्या मे भक्तों ने भाग लिया।संघ के प्रधान हनी बेदी ने सभी मुख्य अतिथियों को सम्मानित किया।
 #For any kind of News and advertisment contact us on 980-345-0601
126710cookie-check  पंजाब के राजा गणपति जी के दरबार मे पहुंचे लुधियाना श्री राम पार्क , सिवल लाइन , श्री राम शरणम के संत अश्वनी बेदी जी और रेखा बेदी जी 
error: Content is protected !!