April 20, 2024

Loading

चढ़त पंजाब दी
लुधियाना 17 फरवरी (सत पाल सोनी ) : उत्तरी विधानसभा चुनावों में कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार श्री राकेश पांडे ने हल्के  में  चुनाव प्रचार करते हुए कहा कि लुधियाना पंजाब राज्य की आर्थिक राजधानी है व यहाँ के उधोग ने विश्व स्तर पर अपनी पहचान बनाई है तथा यूपी बिहार सहित अन्य सभी प्रदेशो से यहां रोजगार के लिए आये परिवारों ने विशेष योगदान दिया है।
कांग्रेस पार्टी ने व मैंने खुद भी न सिर्फ उत्तरी हल्के बल्कि शहर के सभी एरिया में रहने वाले भाई बहनों का हर सुख दुख में साथ देते हुए उनके परिवारों के उज्ज्वल भविष्य के लिए हर संभव आवाज़ बुलंद की है उंन्होने कहा कि हमारे गुरुओं ने भी सदैव मानवता की सेवा तथा भेद भाव के कीड़े से दूर रहने का संदेश दिया व हमने भी हमेशा सभी धर्मों सभी समुदायों के कल्याण तथा उन्हें बुनियादी सहूलियत मुहैया करवाने के लिए निस्वार्थ भाव से कार्य किया है व आने वाले समय मे भी  ठोस नीति बनाई जाएगी।
पांडे ने अन्य चुनावी बैठकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि जनता को बुनियादी सहूलियत मुहैया करवाने की जोह विकास की लड़ी है यह सदैव चलती रहेगी सरकारें आती जाती है लेकिन जनता को हर सहूलियत मुहैया करवाना हमारा फ़र्ज़ है मैंने अपने हल्के में पानी सीवरेज पक्की सड़को सहित पार्कों की खूबसूरती के लिए कार्य किया है व आने वाले समय मे बढ़ती आबादी को देखते हुए  सीवरेज लाइन को पहले से  बड़ी लाइन डालने का काम शुरू किया जाएगा व अपने हल्के में अन्य राज्यो से आकर यहां बसने वाले परिवारों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया करवाने के लिए नए सरकारी अस्पताल का निर्माण किया जाएगा।
नुक्कड़ बैठक करते हुए पांडे की पत्नी पवन पांडे ने कहा कि हम विरोधी उम्मीदवारों के खिलाफ दुष्प्रचार करने की बजाय पिछले 30 साल में करवाये गए विकास कार्यो के नाम पर वोट की अपील कर रहे है व प्रचार के दौरान महिलाओं द्वारा उन्हें भरपूर समर्थन दिया जा रहा क्योकि जनता एक बेदाग छवि के नेता को ही 7वी बार विधानसभा भेजगी।इस दौरान विभिन्न चुनावी बैठकों में उनके साथ पार्षद इंदु राजू थापर , जिला कांग्रेस महासचिव अजिन्दर कौर , जिला महिला कांग्रेस प्रधान मनीषा कपूर , तरुण लाडी, चिंटू भनोट , रोशन मिश्रा , बिंदिया मदान, कोमल कपूर , अमिता मेहरा , दीपिका कपूर , संजीव मेहरा, तरुण लाडी  व अन्य भारी संख्या में पार्टी नेता व कार्यकर्ता उपस्थित थे।
107090cookie-checkपंजाब सभी धर्मों व समुदायों की आपसी एकता का प्रतीक है : राकेश पांडे
error: Content is protected !!