Share on Google+
Share on Tumblr
Share on Pinterest
Share on LinkedIn
Share on Reddit
Share on XING
Share on WhatsApp
Share on Hacker News
Share on VK
Share on Telegram
March 18, 2025

Loading

चढ़त पंजाब दी
लुधियाना 3 जनवरी (सत पाल  सोनी ) : भारतीय जनता पार्टी जिला लुधियाना के अध्यक्ष पुष्पेंदर सिंगल की अध्य्क्षता में भाजपा लुधियाना के जिला पदाधिकारियों की बैठक स्थानीय सर्किट हाउस में हुय। जिसमे भाजपा पंजाब के प्रभारी व राज्य सभा सांसद दुष्यंत गौतम व लुधियाना लोक सभा के प्रभारी राजिंदर मोहन छिन्ना बैठक में विशेष तौर से उपस्थित हुए।
सांसद दुष्यंत गौतम ने फ़िरोज़पुर में होने वाली 5 जनवरी की रैली की तयारी को लेकर लुधियाना भाजपा के जिला पदाधिकारियों से बातें की उन्होंने कहा कि मोदी की रैली से पंजाब की चुनावी फिजा बदलेग। उन्होंने कहा की पीएम मोदी की फ़िरोज़पुर पंजाब रैली से भाजपा पंजाब को मजबूत सियासी जमीन मिलेगी और कार्यकर्ताओं का मनोबल ऊपर उठेगा। उन्होंने कहा की रैली में लाखों लोगों के शिरकत करने की संभावना है। भाजपा ने बूथ स्तर पर ताकत झोंकनी शुरू कर दी है।
5 जनवरी को रैली में लुधियाना से 300 बसों के साथ 250 कारें भी जाएँगी और लुधियाना से लगभग 15000 कर्यकर्ता फ़िरोज़पुर रैली में जायेंगे
भाजपा जिला अध्यक्ष पुष्पेंद्र सिंगल ने बताया कि फीरोजपुर में होने वाली आगामी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की 5 जनवरी को रैली में लुधियाना से 300 बसों के साथ 250 कारें भी जाएँगी और लुधियाना से लगभग 15000 कर्यकर्ता फ़िरोज़पुर रैली में जायेंगे।
इस मौके पर प्रदेश भाजपा पंजाब के पूर्व अध्यक्ष प्रो.राजिंदर भंडारी,प्रवीन बंसल,गुरदेव शर्मा देबी,बिक्रम सिंह सिद्धू, लुधियाना में हिमाचल से चुनाव प्रभारी कमल नैन, पंजाब उद्योग प्रकोष्ठ के दिनेश सरपाल सुभाष डाबर,जिला महासचिव कांतेन्दु शर्मा, राम गुप्ता भाजपा की सीनियर नेता रेनू थापर,रविंदर वर्मा,पूर्व पार्षद नरिंदर सिंह मल्ही,जिला उपाध्यक्ष सुनील मौदगिल,महेश शर्मा,हर्ष शर्मा योगेन्द्र मकोल,यशपाल जनोत्रा,जिला सचिव पंकज जैन,अमित डोगरा,नवल जैन,सरदार तरनजीत सिंह,कैलाश चौधरी,सुमन वर्मा,मीडिया सचिव डा.सतीश कुमार,कैशियर बॉबी जिंदल,मंडल प्रभारियों में धरमिंदर शर्मा,जज्बीर मनचंदा,चन्दन गुप्ता,मनु अरोड़ा,रमेश जैन बिट्टा,आईटी इंचार्जों में मनीषा सैनी और मंडलों के प्रधानों में गौरव अरोड़ा,हरीश सग्गड़,अमित मित्तल,हरबंश सिंह सलूजा,पंकज शर्मा,तीर्थ तनेजा,दीपक डडवाल,सुरेश गर्ग,विनय मित्तल,यशपाल वर्मा,युवा मोर्चा के प्रधान कुशाग्र कश्यप,अरजिंदर सिंह,आईटी सेल के सह संयोजक हर्ष सरीन,सुरेंदर शर्मा,सुरेश मिगलानी लुधियाना जिले के सभी पदाधिकारीगन मौजूद थे।
98240cookie-check5 जनवरी को पंजाब के फिरोजपुर में होने वाली रैली को लेकर पंजाब प्रभारी दुष्यंत गौतम ने ली लुधियाना के पदाधिकारियों की बैठक
error: Content is protected !!