चढ़त पंजाब दी
लुधियाना,( विने) : अनुपम खेर और मिथुन चक्रवर्ती की फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है, कश्मीरी पंडितों की त्रासदी पर आधारित ये फिल्म लोगों को काफी पसंद आ रही है।फिल्म में दिखाया गया है कि 1990 के दशक में किस तरह कश्मीरी पंडितों को घरों को छोड़ने पर मजबूर कर दिया गया था! उक्त शब्द लुधियाना कंज्यूमर प्रोडक्टस डिस्ट्रीब्यूटर्स एसोसिएशन के प्रधान हरकेश मित्तल ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहे।
हरकेश मित्तल ने पंजाब सरकार से इस फिल्म को टैक्स फ्री करने की मांग करते हुए कहा कि यह एक अच्छी फिल्म है और निर्देशक ने इसमें सच दिखाने की हिम्मत की है।वही इस फिल्म का कमाल इसका सच है। वह सच जिसे कह सकने की हिम्मत कश्मीर से निकले तमाम निर्देशक तक नहीं दिखा पाए।इस अवसर पर अमित गोयल,रजत जलोटा, राजीव मित्तल,अशीष जैन, विकास मल्होत्रा,नवीन आनंद,नीरा मित्तल,रंजीत आनंद आदि मौजूद रहे।
1095900cookie-checkपंजाब सरकार “द कश्मीर फाइल्स’को करे टैक्स फ्री:हरकेश मित्तल