चढ़त पंजाब दी
लुधियाना,(सत पाल सोनी ) –पंजाब कांग्रेस प्रधान अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग ने मुख्यमंत्री भगवंत मान द्वारा राज्य पर 3 लाख करोड़ रुपये के कर्ज पर ऑडिट कराने सबंधी ऐलान पर कहा है कि यह मुख्यमंत्री का अधिकार है कि वह इस पर फैसला लें। हालांकि यह विधानसभा में पास हुए बजट का हिस्सा है, चाहे वह किसी के पास भी गया हो।
वड़िंग लुधियाना में पूर्व विधायकों और पार्टी के सीनियर नेताओं के घर मुलाकात करने के अवसर पर मीडिया से बातचीत कर रहे थे। इस दौरान पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू के साथ उनकी मुलाकात ना होने पर उन्होंने कहा कि वह जिस दिन अमृतसर गए थे, तो सिद्धू उस दिन समराला में थे। उनके साथ फोन पर बात हुई थी। ऐसी कोई बात नहीं है। समय आने पर उनसे मुलाकात हो जाएगी।
जबकि पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड़ को पार्टी द्वारा जारी किया नोटिस का समय पूरा होने को लेकर कहा कि यह देखना पार्टी हाईकमान का कार्य है। मुख्यमंत्री भगवंत मान द्वारा राज्य के सिर चढ़े तीन लाख करोड़ रुपये के कर्ज का ऑडिट करवाने को लेकर उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के पास अधिकार है। वह करवा सकते हैं। हालांकि यह बजट विधानसभा में पास हुआ था। चाहे वह किसी के पास भी गया हो।
हरियाणा के मंत्री अनिल विज द्वारा पंजाब द्वारा दी जाने वाली सब्सिडी के चलते राज्य के श्रीलंका में तब्दील होने पर उन्होंने कहा कि वह अक्सर ऐसे बयान देते रहते हैं। यह उनका अपना विचार हो सकता है। हालांकि राज्य सरकार को सब्सिडी देने से पहले अपने संसाधनों पर विचार करना चाहिए। 300 यूनिट फ्री बिजली को लेकर उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी ने सबको मुफ्त बिजली देने का वायदा किया था और लोगों से किया फायदा पूरा होना चाहिए। शिरोमणि अकाली दल के प्रधान सुखबीर सिंह बादल द्वारा मुख्यमंत्री भगवंत मान का समर्थन करने वाले एसजीपीसी मेंबर को पार्टी से निकालने को लेकर उन्होंने कहा कि सुखबीर सिंह बादल अकाली दल को प्राइवेट लिमिटेड कंपनी की तरह इस्तमाल कर रहे हैं।
1152900cookie-checkपंजाब कांग्रेस प्रधान अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग एक्टिंग प्रेसीडेंट भारत भूषण आशु के संग कर रहे है लुधियाना में पूर्व विधायकों के साथ मुलाकात