लुधियाना, 2 जून (सत पाल सोनी ) : देश भर में कोरोना वायरस के चलते शहर के भिन्न-भिन्न इलाको में पुलिस प्रशासन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर दिन रात ईमानदारी से अपनी डयूटी निभाने रहे सिविल डिफेंस के वॉलेंटियर्स और मीडिया कर्मियों जो कि करोनो जैसी बीमारी में भी अपनी जान जोखिम में डाल कर लोगों तक खबरें पँहुचाते है उनकी हौसला अफजाई का प्रशंसा पत्र देकर थाना टिब्बा के प्रभारी सुखदेव राज व डिज़ायर कंप्यूटर इंस्टीट्यूट एंड स्पोकन इंग्लिश के चेयरमैन कमल भाटिया व पत्रकार सुदर्शन कुमार खन्ना ने पत्रकार सुखचैन मेहरा,पत्रकार जतिंदर कुमार,पत्रकार सुरेश कुमार को हीरो-19 का प्रशंसा पत्र देकर सन्मानित किया ।
डिज़ायर कंप्यूटर इंस्टीट्यूट एंड स्पोकन इंग्लिश के चेयरमैन कमल भाटिया ने जनता से अपील कर कहा कि देश आज पूरा देश कोरोना वायरस जैसी बड़ी समस्या से जूझ रहा है। जिस के चलते प्रत्येक व्यक्ति का फर्ज बनता है कि व अपना व अपने परिवार का ख्याल रखें घर से निकलते समय मास्क से अपना मुंह ढके,बार बार अपने हाथ साफ करें। इस मोके पर सीनियर पत्रकार सुखचैन मेहरा,जतिंदर कुमार,वरिन्द्र भांबरी,सुरेश कुमार,एस पी भांबरी,सतनाम सिंह लूथरा,ओम प्रकाश,सुरिन्दर कुमार धवन,सरबजीत सिंह,कुलविंदर सिंह,साहिल सहित वॉलेंटियर्स उपस्थित थे।