April 24, 2024

Loading

चढ़त पंजाब दी

जालंधर, ( विशाल शर्मा ) माई गंगागिरी योगीराज आश्रम प्राचीन शिव मंदिर कमेटी नजदीक अड्डा होशियारपुर की और से 15 वां वार्षिक मूर्ति स्थापना दिवस मनाया गया जिसमे मुख्य अतिथि उत्तरी हल्के के विधायक व् आल इण्डिया कांग्रेस के सदस्य जूनियर अवतार हैनरी उपस्तिथ हुए। विधायक हैनरी ने समूह संगतो को मूर्ति स्थापना दिवस की हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि भगवान् शिव की महमा अपरम्पार है, भगवान् शिव हमेशा अपने भक्तो की रक्षा करते है। उन्होंने कहा भोले नाथ अपने भक्तो पर जल्द ही प्रसन्न हो जाते है भोले नाथ को प्रसन्न करने के लिए मनुष्य को कठिनायों का सामना नहीं करना पड़ता। भगवान् शिव का जाप करने से मनुष्य की सारी चिंताए दूर हो जाती है। विधायक ने कहा कि धार्मिक आयोजनों का बड़ा ही महत्व है इसके श्रवण से ज्ञान की प्राप्ति के साथ शारीरिक कष्ट भी दूर होते हैं। घर में सुख-शांति का वास होता है। बच्चों में भी संस्कार पनपता है। इतना ही नहीं धार्मिक आयोजनों में सहभागिता करने से धर्म के प्रति कई प्रकार के संशय भी दूर हो जाते हैं। इससे आस्था का भाव जाग्रत होता है। अहंकार नष्ट होता है। इतना ही नहीं सतसंग से सच्चे सुख व शांति की अनुभूति होती है। इसलिए लोगों को धार्मिक आयोजनों में बढ़-चढ़कर सहभागिता करनी चाहिए।

मंदिर कमेटी के सभी सदस्यों ने विधायक हैनरी को एक स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर विधायक हैनरी ने माई गंगागिरी योगिराज आश्रम को 50 हज़ार रु का चैक भेंट किया। इस समागम में पार्षद पति कुलदीप भुललर,प्रधान मुकेश कुमार,सुबाष कपिला,पोईण्द्र दत्ता रमेश धवन,नरिंदर भारद्वाज,हेमंत तिवाड़ी,रविंदर दत्ता,रोमी कुमार,रमित दत्ता,नितिन पारसी,संजीव त्रिखा,राकेश बाहरी,अनु कपूर आदि मौजूद थे।

69130cookie-checkप्राचीन शिव मंदिर कमेटी नजदीक अड्डा होशियारपुर की और से 15 वां वार्षिक मूर्ति स्थापना दिवस मनाया
error: Content is protected !!