Share on Google+
Share on Tumblr
Share on Pinterest
Share on LinkedIn
Share on Reddit
Share on XING
Share on WhatsApp
Share on Hacker News
Share on VK
Share on Telegram
March 19, 2025 4:56:32 AM

Loading

चढ़त पंजाब दी
लुधियाना,( सत पाल सोनी ):आज हल्का उतरी के वार्ड नंबर 89 भोरा कॉलोनी में विधायक राकेश पांडे जी वह उनके पुत्र दुष्यन्त पांडे ने 20 लाख की लागत से बन रही श्री गुरु रविदास धर्मशाला का नीव पत्थर आज बाबू राम आसरा जी की उपस्थिति में रखा गया इस मौके पर हल्का उतरी के बहुत से पार्टी वर्कर ओर नेता गण इलाका निवासियो के साथ मजूद थे।

इस अवसर पर सुरिंदर कुमार बांगड़ , राम सरन, राज बंगड़ वाली ,संजय कुमार बंगड़, नाशितर कुमार ,अजय अरोड़ा,जसवीर राम, तिलकराज राणा, दविंदर कुमार,राम लाल लाली , ज्ञान चंद , अरजिंदर, पवन कुमार, हरभझन परताप केरो, सोनू धीरज, , रेशम नत, झलमन सिंह, बिपिन सूद, भानु बहल, बलविंदर वालिया,जोगेश मेहमी, अश्वनी कुमार टोनी, मंगत राय, दलीप सिंह, जोरावर सिंह, रिंकू कुमार सिधड़, स्टीफेन संधू, सोहन लाल कपूर, लख्मी चंद बिट्टू, राज कुमार, सागर कालिकांत, मनजीत बलजोत, जोगिंदर वर्तियाँ, सूखा जी, अमरजीत जीता,राम दास , बाबा गुरबचन सिंह, कटारिया साब , रामु प्रधान व अन्य उपस्थित थे।
96950cookie-checkविधायक राकेश पांडे ने हल्का उतरी के वार्ड 89 भोरा कॉलोनी में श्री गुरु रविदास धर्मशाला में 20 लाख के काम का  किया शुभ आरंभ
error: Content is protected !!