December 22, 2024

Loading

चढ़त पंजाब दी
लुधियाना 29 मार्च (सत पाल सोनी ) – पँजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार के गठन के बाद आप विधायक लोगो की समस्याओं को उठाने के लिए निरंतर जनता के बीच है और जनता के हक की आवाज़ बुलंद करना हमारा कर्तव्य है। उपरोक्त शब्द पश्चमी विधानसभा हल्के के विधायक गुरप्रीत गोगी ने स्थानीय भाई रणधीर सिंह नगर में श्रीहिन्दू तख्त के प्रमुख प्रदेश प्रचारक वरुण मेहता की अध्यक्षता में समाज सेविका अजिन्दर कौर द्वारा आयोजित सम्मान समारोह को सम्बोधित करते हुए कही।
इस समारोह में आम आदमी पार्टी के कन्वीनर अरविंद केजरीवाल के लीगल सहायक  मोहम्मद कासिम विशेषकर दिल्ली से आऐ। इस अवसर पर विधायक बनने के बाद से गोगी द्वारा आम जनता को सहूलियत प्रदान करने के लिए नगर निगम सदन की मीटिग में आम जनता को टैक्स से राहत के लिए वन टाइम सेटेलमेंट पॉलिसी लाने की आवाज़ बुलंद करने व ड्राइविंग लाईसेंस बनवाने के लिए परेशान हो रही जनता के लिए मौके पर लाईसेंस ट्रैक पर जाने तथा एरिया से कूड़े के डंप की समस्या से निजात के लिए किए जा रहे कार्यो की सराहना करते हुए उन्हें लुधियाना की आवाज़ अवार्ड देकर सम्मानित किया गया।
विधायक गोगी ने कहा कि उनका एकमात्र लक्ष्य आम जनता को सरकारी विभागों से हो रही परेशानियो से राहत दिलवाने तथा हल्के में विकास के नाम उद्घाटनी नींव पत्थर लगाकर जनता को गुमराह करने के बजाय वास्तव में हल्के का चहुमुखी विकास करवाना है ।इस हल्के ने नेता तो बहुत देख लिए लेकिन हल्के की जनता ने बेटा भाई मानते हुए मुझे जो प्यार दिया उसके लिए मैं जी जान से इस हल्के की सेवा करूँगा और जनता के दरवाजे पर पहुंच कर मुख्यमंत्री भगवंत मान  की सोच पर पहरा दुँगा ‌‌।पहले भी इंडस्ट्री की बेहतरी के लिए कई ठोस कार्य किये हैं व आगे भी उधोग की बेहतरी के लिए आवाज़ उठाऊंगा ताकि जिससे व्यापार बढ़ेगा तभी लोगो को रोजगार मिलेगा।
श्रीहिन्दू तख्त के प्रदेश प्रचारक वरुण मेहता ने कहा कि गुरप्रीत गोगी ने अपनी कार्यशैली से जनता व नेता के बीच की दूरी को खत्म कर दिया व खुद जनता की बेहतरी के लिए उनके बीच जाकर काम करने से सच्चे जनसेवक की कहावत को सिद्ध किया है।मोहम्मद कासिम ने कहा कि दिल्ली की तर्ज़ पर पँजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व में आप की सरकार आम जनता की उम्मीदों पर खरी उतरेगी व प्रदेश की जनता द्वारा दिऐ फतवे का सम्मान करते हुए प्रदेश में विकास की नई लहर चलाएगी।
अजिन्दर कौर को किया आप मे शामिल
इस अवसर पर पश्चमी हल्के में निरंतर समाजिक कार्यो में अग्रणी अजिन्दर कौर को आम आदमी पार्टी में शामिल करते हुए विधायक गोगी व मोहम्मद कासिम द्वारा पार्टी का सिरोपा डाला गया। उपरांत अजिन्दर कौर ने कहा कि विधायक  गोगी जी के नेतृत्व में सभी एनजीओ व सामाजिक लोग हल्के की बेहतरी के लिए डटकर कार्य करेगे व इस हल्के को सभी बुनियादी सुविधाओं से मुकम्मल कर आर्थिक तौर पर कमजोर वर्ग की बेहतरी के लिए कार्य करेगे। इस अवसर पर सर्वश्री गुलबहार सिंह , संजीव खुराना, रिपन धीर , रूपेश विज ,  मनमीत सिंह,नवदीप सिंह , सतनाम सत्ती , सुरखाब राय , राकेश बजाज , रोहित भुट्टो , हरमिंदरपॉल , राकेश गुप्ता , राजवीर सिंह , कवनप्रित कौर , गूंगीत कोमल ,  दशमित सिंह , वरुण शर्मा , अमनप्रीत सिंह , अतुल मेहता व अन्य भारी संख्या में उपस्थित थे।
112050cookie-checkविधायक गुरप्रीत गोगी लुधियाना की आवाज़ अवार्ड से सम्मानित
error: Content is protected !!